Markets

Bajaj Finance में आ सकती है बड़ी रैली, RBL Bank के साथ एग्रीमेंट टूटने के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश

Last Updated on दिसम्बर 2, 2024 19:23, अपराह्न by Pawan

Bajaj Finance share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फाइनेंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 1.12 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 6651.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7829.95 रुपये और 52-वीक लो 6190 रुपये है।

RBL Bank के साथ टूटा एग्रीमेंट

RBL बैंक और बजाज फाइनेंस के बीच आठ साल पुराना एग्रीमेंट खत्म हो गया है। दोनों कंपनियों ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है। पिछले महीने की चर्चा के बाद शुक्रवार को कंपनियों ने इस फैसले पर सहमति जताई है।

 

Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की क्या है राय?

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने बजाज फाइनेंस पर तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने आज 02 दिसंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 8400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 26 फीसदी की मजबूत रैली की संभावना है।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 8,400 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Bajaj Finance ने RBL बैंक और DBS बैंक के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को वापस ले लिया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को वापस लेना मास-मार्केट सेगमेंट में एसेट क्वालिटी से जुड़ी चिंता को दिखाता है। इसका सीमित असर होगा क्योंति ओरिजिनेशन फीस में होने वाले नुकसान की भरपाई कम लागत से की जा सकती है। SME लोन के भीतर फ्लेक्सी-लोन बुक को नियामकीय जोखिमों का सामना नहीं करना चाहिए क्योंकि यह काफी नियमों का पालन करती है।

कैसा रहा है Bajaj Finance के शेयरों का प्रदर्शन?

बजाज फाइनेंस के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 9 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 10 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 68 परसेंट का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top