Last Updated on सितम्बर 9, 2024 11:35, पूर्वाह्न by Pawan
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी और डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का पब्लिक इश्यू आज 9 सितंबर से खुल गया। इसमें 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। वर्षों बाद बजाज ग्रुप की किसी कंपनी का IPO आया है और इसका निवेशक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। IPO क्लोज होने के बाद शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी का शेयर लिस्टिंग डे पर तगड़ा मुनाफा करा सकता है। investorgain.com के मुताबिक, कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के ऊपर 56.70 रुपये या 81 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 126.7 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड
IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 214 शेयर है। IPO की ओपनिंग से पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस एंकर इनवेस्टर्स से 1758 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी इश्यू से 6,560 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल हो सकता है। Bajaj Housing Finance IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। सिरिल अमरचंद मंगलदास, कानूनी सलाहकार है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।
3,560 करोड़ के नए शेयर
Bajaj Housing Finance IPO में 3,560 करोड़ रुपये के 50.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 3,000 करोड़ रुपये के 42.86 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेगा। इसके अलावा इश्यू में शेयरहोल्डर कोटा उन शेयरहोल्डर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास 30 अगस्त का कारोबारी सेशन खत्म होने के बाद Bajaj Finance या Bajaj Finserv के शेयर होंगे।
IPO से मिले पैसे का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,731.22 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारीतरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।