Uncategorized

BHEL Q1 Result: इस मल्टीबैगर PSU स्टॉक को हुआ ₹455 करोड़ का घाटा, 3% तक टूट गए कंपनी के शेयर

BHEL Q1 Result: इस मल्टीबैगर PSU स्टॉक को हुआ ₹455 करोड़ का घाटा, 3% तक टूट गए कंपनी के शेयर

Last Updated on अगस्त 6, 2025 19:44, अपराह्न by Pawan

 

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जिसमें कंपनी को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में 455 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है. यह घाटा पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, जब कंपनी ने 211.4 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था.

पावर सेगमेंट की परफॉर्मेंस बनी बड़ी वजह

कंपनी की पावर सेगमेंट इनकम इस तिमाही में गिरकर 3898.86 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4128.10 करोड़ रुपए थी. इसके चलते पावर सेगमेंट का नेट लॉस भी बढ़कर 510 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जबकि एक साल पहले ये घाटा सिर्फ 53.97 करोड़ रुपए था. पावर सेगमेंट में ये कमजोरी मॉनसून की जल्दी शुरुआत और घटती बिजली मांग की वजह से आई है.

ऑपरेशन से इनकम लगभग स्थिर

कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 5486.91 करोड़ रुपए रही, जो लगभग पिछले साल के 5484.92 करोड़ रुपए के बराबर ही है. हालांकि, पिछली तिमाही यानी मार्च 2025 में कंपनी की इनकम 8993.37 करोड़ रुपए थी. इसका मतलब है कि पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में कंपनी की आमदनी में गिरावट आई है.

मार्च तिमाही में था शानदार मुनाफा

मार्च 2025 की तिमाही में BHEL ने 504.05 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. तब कंपनी की इनकम 8993.37 करोड़ रुपए रही थी और शेयरधारकों को 1.45 रुपए प्रति शेयर का ईपीएस (Earnings Per Share) मिला था.

शेयरों में गिरावट

बुधवार को नतीजों से पहले ही निवेशकों की चिंता दिखने लगी थी और शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. BHEL के शेयर 3.39% टूटकर 239.65 रुपए पर बंद हुए. ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 238.55 रुपए के निचले स्तर और 249.75 रुपए के ऊपरी स्तर तक गया.

एक साल में शेयर ने दिखाया उतार-चढ़ाव

BHEL का शेयर 7 अगस्त 2024 को 305.80 रुपए के स्तर तक पहुंचा था, जो इसका 52 हफ्तों का हाई लेवल रहा. वहीं, 3 मार्च 2025 को यह शेयर 176 रुपए के निचले स्तर तक गिरा था.

BHEL से जुड़े जरूरी सवाल (FAQs)

Q1. BHEL को जून तिमाही में कितना घाटा हुआ है?

A1. कंपनी को Q1FY26 में 455 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है.

Q2. पिछले साल इसी तिमाही में BHEL का क्या रिजल्ट था?

A2. Q1FY25 में कंपनी को 211.4 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

Q3. कंपनी को इतना ज्यादा घाटा क्यों हुआ?

A3. पावर सेगमेंट से कमजोर इनकम और बिजली की घटती मांग के कारण घाटा बढ़ा.

Q4. BHEL की ऑपरेशनल इनकम कितनी रही?

A4. जून तिमाही में ऑपरेशनल इनकम 5486.91 करोड़ रुपए रही.

Q5. मार्च तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा था?

A5. Q4FY25 में कंपनी को 504.05 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top