Last Updated on दिसम्बर 6, 2024 10:19, पूर्वाह्न by Pawan
आरबीआई पॉलिसी के आउटकम से पहले बाजार सपाट कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे
इंडस टावर पर फोकस (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि कल पहले की पोजिशनिंग की वजह से ज्यादा नहीं चला। जेपी मॉर्गन स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी और टार्गेट 520 रुपये दिया है। मैनेजमेंट को आइडिया से 3500 करोड़ रुपये का बकाया मिलने की उम्मीद है। 4QFY25 या अधिकतम FY26 तक पूरा पैसा मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY25 से डिविडेंट मिलने की उम्मीद है। दूसरी छमाही में टावर बढ़ने की उम्मीद है। अभी कंपनी की अपना लोन चुकाने का इरादा नहीं है। मैनेजमेंट को मौजूदा लेवरेज से कोई दिक्कत नहीं है।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। 5 दिनों से शेयर में तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। शेयर 50 DMA के पार निकला है जबकि 100 DMA को छुआ है। 200 DMA भी करीब नजर आ रहा है। 3 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी दिखी। पिछले 5 दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर पुलबैक का अच्छा कैंडिडेट है। 100 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी दिख रही है। शेयर 20 DEMA के पार निकलने में कामयाब है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। दो महीने में RSI 14 से बढ़कर 54 हुआ। एक महीने की ऊंचाई पर भाव पहुंचा है। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
स्विगी पर HSBC की कवरेज शुरु
HSBC ने स्विगी पर कवरेज शुरु की है और स्टॉक के लिए 550 रुपये का लक्ष्य दिया है। फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स की शुरुआत की है। जल्दी पहल का फायदा नहीं उठा पाया । ग्रोथ और मुनाफे पर कंपनी का फोकस है। उम्मीद से अच्छा एक्जिक्यूशन और वैल्युएशन तेजी के ट्रिगर है। FY24-27e के बीच फूड बिजनेस ग्रोथ 16% CAGR संभव है। FY24-27e के बीच क्विक कॉमर्स ग्रोथ 65% मुमकिन है। FY28e से पहले EBITDA ब्रेकइवेन मुमकिन नहीं दिखता।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।