Markets

Block Deal: प्रमोटर ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे ₹50 करोड़ के शेयर; जानिए डिटेल

Block Deal: प्रमोटर ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे ₹50 करोड़ के शेयर; जानिए डिटेल

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 20:13, अपराह्न by Pawan

Mamaearth और The Derma Co जैसे FMCG ब्रांड्स की मालिक कंपनी Honasa Consumer Ltd में प्रमोटर वरुण अलघ (Varun Alagh) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। कंपनी ने सोमवार, 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी।

ब्लॉक डील के जरिए खरीदे शेयर

वरुण अलघ ने 29 दिसंबर 2025 को 18.52 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। यह कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.57 फीसदी हिस्सा है।

 

यह खरीद 270 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई। इससे इस सौदे की कुल वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपये रही।

वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब 32%

इस लेन-देन के बाद Honasa Consumer में वरुण अलघ की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 10.56 करोड़ शेयर हो गई है। अब उनके पास कंपनी का 32.45 फीसदी हिस्सा है।

वहीं, प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 11.56 करोड़ शेयर हो गई है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 35.54 फीसदी है।

सितंबर तिमाही में मुनाफे में मजबूत वापसी

Honasa Consumer ने सितंबर तिमाही में 39.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 18.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.5 फीसदी बढ़कर 538 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी का कहना है कि अगर Flipkart के साथ रेवेन्यू रिकग्निशन को एडजस्ट किया जाए, तो ग्रोथ 22.5 फीसदी रहती।

शेयर प्राइस में तेजी, लेकिन IPO प्राइस से नीचे

सोमवार, 29 दिसंबर को Honasa Consumer का शेयर ₹276.20 पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 2.89 फीसदी की बढ़त है। हालांकि, शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस ₹324 से नीचे ट्रेड कर रहा है।

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

आमतौर पर जब कोई प्रमोटर खुले बाजार में शेयर खरीदता है, तो इसे कंपनी के भविष्य को लेकर भरोसे का संकेत माना जाता है।

मजबूत तिमाही नतीजों के बीच वरुण अलघ की यह खरीद निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है। हालांकि, शेयर अभी लिस्टिंग प्राइस से नीचे बना हुआ है।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारीतरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top