Markets

Block Deals: BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने HDFC बैंक के 43.75 लाख शेयर बेचे

Last Updated on अक्टूबर 3, 2024 21:32, अपराह्न by Pawan

इसके अलावा, एंबिट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैकपावर CNC मशीन्स लिमिटेड के 95,116 (0.95 पर्सेंट) शेयरों को 1,296.81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है, जबकि उर्मिलादेवी टापरिया ने 1,300 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 68,500 शेयर (0.68 पर्सेंट) बेचे हैं। इसके अलावा, वेदाज ऑपर्चूनिटीज फंड ने यूनिलेक्स कलर्स और केमिकल्स लिमिटेड के 1.98 लाख शेयर 87.55 रुपये के भाव से खरीदे। इसके अलावा, अमृत भारत ऑपर्चूनिटीज फंड-सीरीज 1 ने 89 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.90 लाख शेयर खरीदे, जबकि NAV कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड ने 88.81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.24 लाख शेयर खरीदे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top