IPO

Blockbuster IPO : अमेरिकी बैन लिस्ट में शामिल इस चाइनीज कंपनी के IPO ने मचाया धामल, 4126 गुना भर कर बनाया रिकॉर्ड

Blockbuster IPO : अमेरिकी बैन लिस्ट में शामिल इस चाइनीज कंपनी के IPO ने मचाया धामल, 4126 गुना भर कर बनाया रिकॉर्ड

Last Updated on दिसम्बर 1, 2025 18:14, अपराह्न by Pawan

Blockbuster IPO : चीन में एक IPO को लेकर गजब की दीवानगी देखी जारी है। चीन की Nvidia मानी जाने वाली मूर थ्रेड्स (Moore Threads) के IPO को 4100 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ से जुड़े दिलचस्प आंकड़े आए हैं। इनको आंकड़ों के देखें तो पता चलता है कि इस चाइनीज Nvidia को लेकर कितना जबरदस्त यूफोरिया है।

चीन के ब्लॉकबस्टर  मूर थ्रेड्स आईपीओ को लेकर दिख रही दीवानगी की हालत ये है कि यह आईपीओ अब तक 4,126 गुना भरा है। इसIPO में 4.53 लाख करोड़ डॉलर का निवेश हो चुका है। इस आईपीओ में हुआ निवेश Nvidia के मार्केट कैप से भी ज्यादा है। Moore Threads का सब्सक्रिप्शन 4.53 लाख करोड़ डॉलर है। जबकि,Nvidia का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ डॉलर है।

मूर थ्रेड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 114.28 यूआन प्रति शेयर है। वहीं, इसका साइज 1.1 अरब डॉलर है। कंपनी ने अब तक 8 अरब यूआन जुटा लिए हैं। आईपीओ के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 54 अरब यूआन है। इसकी अलॉटमेंट रेट 0.036 फीसदी है।

Moore Threads की खास बातें

Moore Threads GPUs की मैन्युफैक्चरिंग करती है। Nvidia भी GPUs बेचती है। मूर थ्रेड्स जेम्स झांग जिनझांग (James Zhang Jianzhong) की कंपनी है। इसकी स्थापना 2020 में हुई थी। जेम्स झांग जिनझांग चीन में Nvidia के पूर्व हेड हैं। इन्होंने 14 साल तक Nvidia में काम किया है। AMD के पुराने इंजीनियर भी कंपनी का हिस्सा हैं।

क्या करती है Moore Threads?

कंपनी ने 4 साल में GPU आर्किटेक्चर के चार जेनरेशन रोलआउट किए हैं। इन आर्किटेक्चर के नाम हैं Sudi, Chunxiao, Quyuan और Pinghu। कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं। पहली तो ये कि ये अमेरिकी बैन लिस्ट में शामिल कंपनी है। इस पर अमेरिकी तकनीक के इंपोर्ट पर पाबंदी लगाई गई है। यह अक्टूबर 2023 बैन लिस्ट का हिस्सा है। कंपनी अभी भी घाटे में है। 2025 की पहली छमाही में कंपनी का नेट घाटा 27.1 करोड़ डॉलर रहा था। Moore Threads की लिस्टिंग Shanghai STAR exchange में होगी, लेकिन अभी लिस्टिंग की तारीख तय नहीं की गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top