Last Updated on दिसम्बर 27, 2025 16:47, अपराह्न by Khushi Verma
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हुए 1338 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 52 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपने रिसर्च नोट में कहा कि FY21-25 के दौरान ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने प्री-सेल्स में 30% CAGR की रफ्तार से ग्रोथ दर्ज की। उम्मीद है कि FY25-28 के दौरान यह 19% की ग्रोथ दर्ज करेगी, जो कि कंपनी की मजबूत लॉन्च पाइपलाइन के साथ हैदराबाद और चेन्नई में विस्तार पर बेस्ड है।
कलेक्शन FY28 तक बढ़कर 123 अरब रुपये हो जाने की उम्मीद है, जो FY25-28 के दौरान 32% CAGR देखेंगे। इसके चलते इसी अवधि में कुल ऑपरेटिंग कैश फ्लो 151 अरब रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, अलग-अलग जगहों पर रेंटल एसेट्स के चालू होने से FY25-28 के दौरान रेंटल इनकम में 7% CAGR की दर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी का हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो भी FY30 तक बढ़कर 3,300 रूम तक होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ की संभावना है।
Brigade Enterprises का शेयर 6 महीनों में 21 प्रतिशत गिरा
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 880.70 रुपये है। इसका मार्केट कैप 21500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 21 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 41.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 1332.35 रुपये और एडजस्टेड लो 812.85 रुपये है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 660.71 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 50.19 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 2,116.93 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 455.30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में लोढ़ा डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, DLF लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं