Markets

BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स

BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स

Last Updated on जनवरी 14, 2025 13:43, अपराह्न by Pawan

BSE Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से सुधार कर ‘होल्ड’ कर दिया है। लेकिन निवेशकों का ध्यान खींचने वाली सबसे अहम बात यह रही कि इसने BSE के लिए अपने टारगेट प्राइस को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,250 रुपये कर दिया है। यह पिछले टारगेट से करीब 50% की बढ़ोतरी दिखाता है। हालांकि, नया टारगेट प्राइस सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से महज 2% तेजी की संभावना ही दिखाता है।

इस रिपोर्ट के बाद BSE के शेयरों में आज शानदार तेजी आई और शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 5.9 फीसदी बढ़कर 5,459.85 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही शेयर ने जेफरीज के दिए टारगेट प्राइस को पार कर लिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 143 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

जेफरीज का कहना है कि शेयर बाजार के मौजूदा हालात में एक्सचेंज कंपनियों की आय बढ़ने की संभावना है। हालांकि, ब्रोकरों को बदलते बाजार परिवेश के साथ तालमेल बिठाने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने की जरूरत हो सकती है।

 

सेबी के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग से जुड़े नए नियमों ने ऑप्शन वॉल्यूम को काफी हद तक प्रभावित किया है, जिससे कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या में लगभग 70% की गिरावट आई है। इसके बावजूद, जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक प्रीमियम में मंथली आधार 10% से कम की गिरावट आई है, जो जेफरीज के 25% की गिरावट के अनुमान से बेहतर है।

दिलचस्प बात यह है कि जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में इंडस्ट्री का औसत टिकट साइज नवंबर 2024 की तुलना में तीन गुना हो गया है, जो बढ़े हुए लॉट साइज के कारण संभव हुआ है। हालांकि, जेफरीज ने यह भी चेतावनी दी है कि डिस्काउंट ब्रोकिंग वॉल्यूम में 40% से अधिक की गिरावट हो सकती है, जिसके असर को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर प्राइस बढ़ाने की जरूरत होगी।

हाल ही में, एक दूसरी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भी BSE के शेयर को कवर करना शुरू किया और इसे ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी, साथ ही 5,060 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि भारतीय इक्विटी कैपिटल मार्केट्स में मजबूत ग्रोथ ट्रेंड्स से BSE को लाभ मिलेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वैल्यूएशन ऑल-टाइम हाई के करीब हैं और यह इसकी ग्लोबल समकक्ष कंपनियों के साथ मेल खाते हैं और इसका रिस्क-रिवार्ड रेशियो भी संतुलित दिखाई देता है।

मौजूदा स्तर पर, BSE का मार्केट कैप ₹69,691.75 करोड़ है। चार्ट पर, BSE के शेयर ‘ओवरबॉट’ या ‘ओवरसोल्ड’ जोन में नहीं हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 46.8 पर है, जहां 30 से नीचे का RSI ओवरसोल्ड और 70 से ऊपर का ओवरबॉट माना जाता है। BSE पर कवरेज करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 5 ने इस शेयर में ‘खरीदारी’ की सलाह दी है, तीन ने ‘होल्ड’ और एक ने ‘बेचने’ का सुझाव दिया है।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top