Last Updated on मई 7, 2025 7:39, पूर्वाह्न by
BSE Q4 Results, Dividend: भारत के सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने अपना तिमाही नतीजा जारी कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में बीएसई ने शानदार प्रदर्शन किया है. Q4 में मुनाफे में 365 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, आय में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. EBITDA 520 फीसदी बढ़ा है. चौथी तिमाही में शानदार नतीजे के साथ एक्सचेंज ने निवेशकों को 1,150 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. मंगलवार (6 मई) को शेयर 3.15 फीसदी गिरकर 6,250 रुपये पर बंद हुआ है