Last Updated on मई 4, 2025 21:42, अपराह्न by Pawan
कंपनी ने जानकारी दी है कि इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई थी और यह 8 मई 2025 तक बंद रहेगी। इस दौरान कंपनी से जुड़े लोग BSE के शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकते।
डिविडेंड पर भी होगा विचार
इस बैठक में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी। अगर मंज़ूरी मिलती है, तो यह BSE की दूसरी बड़ी शेयरधारक रिवॉर्ड घोषणा होगी। इससे पहले मार्च 2025 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी।
BSE ने 30 मार्च 2025 को घोषणा की थी कि वह अपने शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगा। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास BSE का 1 शेयर है, तो उसे 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। ये बोनस शेयर ₹2 फेस वैल्यू के होंगे।
बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं
हालांकि, BSE ने अब तक बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने कहा था कि रिकॉर्ड डेट जल्द तय की जाएगी और इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी जाएगी। माना जा रहा है कि 6 मई की बोर्ड बैठक में यह तारीख भी तय हो सकती है।