Last Updated on सितम्बर 16, 2024 22:56, अपराह्न by Pawan
BSE Share Price: मार्केट की सुस्त चाल में भी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। ताबड़तोड़ खरीदारी के दम पर बीएसई के शेयर आज 19 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की वॉल्यूम एक्टिविटी में भी तगड़ा इजाफा हुआ है और महीने के औसतन 8 लाख शेयरों के लेन-देन की तुलना में यह 33 लाख पर पहुंच गया। भाव की बात करें तो आज NSE पर यह 17.82 फीसदी के उछाल के साथ 3,420.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.16 फीसदी उछलकर 3458.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
कैसी है BSE की कारोबारी सेहत?
बीएसई ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक जून 2024 तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट (एक्सेप्शनल आइटम्स को छोड़) करीब चार गुना बढ़ गया। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72.6 करोड़ रुपये से 264 फीसदी उछलकर 265.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में इसे 107.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जून तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 215.62 करोड़ रुपये से उछलकर 607.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में इसे 488.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
एक्सेप्शनल गेन की बात करें तो बीएसई को 406.62 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी जिसमें टैक्स निकालकर 367.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह मुनाफा सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर हुआ है। जून तिमाही में निवेश से इसकी आय सालाना आधार पर 43 फीसदी उछलकर 62.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान EBITDA भी 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 284 करोड़ रुपये EBITDA मार्जिन 33 फीसदी से 47 फीसदी पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बीएसई के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 22 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,154.80 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह 200 फीसदी उछलकर आज 3458.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है यानी कि बीएसई ने निवेशकों का पैसा एक साल में तीन गुना कर दिया।