Last Updated on अक्टूबर 6, 2025 12:37, अपराह्न by Pawan
Canara Robeco AMC IPO: केनरा बैंक की सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का 1326.13 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 56 शेयर है। एंकर निवेशक 8 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 13 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।
इस AMC में केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप N.V प्रमोटर हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है।