Markets

CEAT के शेयर में 12% की बंपर तेजी, छुआ 52 वीक का नया हाई; कंपनी की नई खरीद से ब्रोकरेज खुश

CEAT के शेयर में 12% की बंपर तेजी, छुआ 52 वीक का नया हाई; कंपनी की नई खरीद से ब्रोकरेज खुश

CEAT Stock Price: टायर और रबर प्रोडक्ट्स कंपनी सिएट के शेयरों में 9 दिसंबर को जमकर खरीद हुई। इससे कीमत 12 प्रतिशत तक उछलकर 3466.40 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी ने शुक्रवार 6 दिसंबर को बताया था कि उसने मिशेलिन ग्रुप के कैमसो ब्रांड के ऑफ-हाइवे कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बायस टायर और ट्रैक्स बिजनेस की खरीद के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। खरीद नई इनकॉरपोरेट होने वाली एक या एक से अधिक सब्सिडियरीज के जरिए की जाएगी। यह लगभग 22.5 करोड़ डॉलर की एक ऑल कैश डील होगी।

सिएट की इस खरीद को अभी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना बाकी है। इस लेन-देन में कैलेंडर वर्ष 2023 में लगभग 21.3 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू वाला बिजनेस, श्रीलंका में 2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और 3 साल के शुरुआती लाइसेंसिंग पीरियड के साथ कैम्सो ब्रांड की ग्लोबल ओनरशिप शामिल होंगे।

एक साल में CEAT शेयर 50% चढ़ा

सिएट के शेयरों में पिछले एक साल में लगभग 50 प्रतिशत की तेजी आई है। केवल एक सप्ताह में कीमत 10 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सिएट पर ब्रोकरेज बुलिश

नई डील की खबर सामने आने के बाद कई ब्रोकरेज सिएट के शेयरों पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एक्सिस कैपिटल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 3,450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कदम सिएट के उच्च-मार्जिन वाले सेगमेंट्स पर फोकस करने के साथ अलाइन होता है। लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि इंटीग्रेशन चुनौतीपूर्ण हो सकता है और बैलेंस शीट पर दबाव डाल सकता है।

IIFL ने शेयर पर ‘बाय’ कॉल को दोहराते हुए 4,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज नई खरीद को एक अच्छा रणनीतिक कदम मानती है और उम्मीद करता है कि यह ईपीएस में वृद्धि करेगा। Investec ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 3,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मजबूत विकास क्षमता को देखते हुए, CEAT टायर सेक्टर में इनवेस्टेक की पसंदीदा चॉइस बनी हुई है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top