Last Updated on दिसम्बर 2, 2024 11:53, पूर्वाह्न by Pawan
Cipla Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा और शुरुआती कारोबार में ही यह एक फीसदी से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव ब्लॉक डील्स के चलते आया जो माना जा रहा है कि प्रमोटर्स ने किया है। इसके चलते सिप्ला के शेयर फिसल गए। फिलहाल BSE पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1519.75 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.29 फीसदी टूटकर 1514.55 रुपये के भाव तक आ गया था।
Cipla के प्रमोटर्स ने कितनी हिस्सेदारी की हल्की?
ब्लॉक डील्स के जरिए सिप्ला के 1.39 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की 1.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर प्रमोटर्स ने बेचे हैं। यह ट्रेड 2000 करोड़ रुपये का पड़ा। इससे पहले प्रमोटर्स ने मई में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास इसकी 30.92 फीसदी हिस्सेदारी थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सिप्ला के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह 1192.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 43 फीसदी उछलकर पिछले महीने 9 अक्टूबर 2024 को 1702.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी उछलकर 1,303 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी 8.7 फीसदी उछलकर 27 फीसदी के मार्जिन के साथ 1,885.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।