Last Updated on नवम्बर 29, 2024 12:44, अपराह्न by Pawan
Construction Stocks to BUY: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC लिमिटेड को 3389 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ जलशक्ति से केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को लेकर मिला है. वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को दौधन डैम पर हाइड्रो मैकेनिकल वर्क्स को लेकर EPC ऑर्डर पूरा करना है. अगले 72 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. इस ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में जोरदार एक्शन है. यह ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
NCC का ऑर्डर बुक दमदार
NCC कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो बिल्डिंग, ट्रांसपोर्टेशन, वाटर एंड इरिगेशन प्रोजेक्टस, रेलवे, माइनिंग जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2024 के आधार पर 52370 करोड़ रुपए का है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 20-22 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने का गाइडेंस जारी किया है. रेवेन्यू ग्रोथ 15% और EBITDA मार्जिन 9.5-10% रहने की उम्मीद जताई गई है.
NCC Share Price Target
NCC का शेयर आज ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह शेयर लगातार अपट्रेंड में है. बीच में एक दिन को छोड़ दें तो 22 नवंबर से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस तेजी में 272 रुपए का शेयर 310 तक पहुंचा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने मोमेंटम पिक के आधार पर इस स्टॉक के लिए 320 रुपए का टारगेट दिया है और 278 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)