Markets

Crude price : क्रूड ऑयल 60 डॉलर के नीचे फिसला, इन शेयरों को लगे पंख, क्या हैं आपके पास?

Crude price : क्रूड ऑयल 60 डॉलर के नीचे फिसला, इन शेयरों को लगे पंख, क्या हैं आपके पास?

Last Updated on मई 5, 2025 11:45, पूर्वाह्न by Pawan

Paint stocks : पेंट कंपनियों और टायर कंपनियों जैसे कच्चे तेल पर निर्भर कंपनियों के शेयरों में सोमवार,5 मई को उछाल देखने को मिला है। आपूर्ति की अधिकता की चिंताओं के बीच कच्चे तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है। इसका फायदा पेंट कंपनियों और टायर कंपनियों को मिलने की उम्मीद है। बता दें कि कच्चे तेल की कम कीमतों में गिरावट से एशियन पेंट्स जैसी पेंट कंपनियों की उत्पादन लागत में गिरावट आती है। इसकी वजह ये है कि पेंट बनाने में 300 से अधिक कच्चेमाल की जरूरत होती है,जिनमें से अधिकांश पेट्रोलियम पर आधारित होती हैं।

भारत अपनी 85 फीसदी कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारत को फायदा होगा। साथ ही कच्चे तेल के डेरिवेटिव का इस्तेमाल करने वाली इंडस्ट्रीज को भी इसका फायदा होगा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से एशियन पेंट्स जैसी पेंट और टायर कंपनियों की लागत घटती है और इनके ग्रॉस मार्जिन और मुनाफे में बढ़त होती है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो ये कंपनियां उपभोक्ताओं के आकर्षित करने के लिए कीमतों में भी फेरबदल कर सकती हैं।

ओपेक+ की तरफ से उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद सप्लाई बढ़ने की चिंताओं के कारण तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ओपेक और उसके सहयोगियों द्वारा यह फैसला शनिवार को हुईएक बैठक में लिया गया। ऐसे समय में तेल की सप्लाई में बढ़त हुई है जब ट्रेडवार के कारण मांग पर पहले से ही दबाव बना हुआ है। कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट 4.6 फीसदी गिरकर 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 56 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।

मॉर्गन स्टेनली ने बाकी बचे साल के लिए ब्रेंट के अनुमानों में कटौती कर दी है। उसका मानना है कि 2025 की दूसरी छमाही के दौरान ब्रेंट 60 डॉलर के आसपास कारोबार करेगा।

सुबह 10 बजे के आसपास एशियन पेंट्स के शेयर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 2,466 रुपये प्रति शेयर पर दिख रहे थे। वहीं,बर्जर पेंट्स का शेयर एनएसई पर 1.6 फीसदी बढ़कर 552 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंसाई नेरोलैक के शेयर एनएसई 0.7 फीसदी बढ़कर 256.55 रुपये पर कारोबार कर रहे था। एमआरएफ, अपोलो टायर्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज जैसी टायर कंपनियों के शेयरों में भी 1.5 से 3 फीसदी तक की तेजी आई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top