Markets

Cummins India Shares: मौजूदा स्तर से 25% की अपसाइड मुमकिन, जानिए तेजी की क्या है वजह, अब क्या करें निवेशक

Last Updated on दिसम्बर 3, 2024 23:03, अपराह्न by Pawan

Cummins India Shares: ऑटोमोबाइल एंड एंसिलिरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयरों में 3 दिसंबर को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। शेयर आज 3 फीसदी की तेजी के साथ 3500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। दरअसल, स्टॉक में आई तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल को पावरजेन सेगमेंट में जोरदार डिमांड की उम्मीद नजर आ रही है। जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म को मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 25 फीसदी की अपसाइड दिख रही है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने अपनी स्टॉक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने CPCB 4+ नियमों की ओर ट्रांजिशन पूरा किया है। अगली कुछ तिमाहियों में बाजार सामान्य होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी के मार्जिन बरकरार रखने का लक्ष्य है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक FY24-27 के बीच सालाना आय ग्रोथ 18% रहने का अनुमान है। FY24-27 के बीच सालाना मुनाफा ग्रोथ 20% संभव है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आगे EBITDA मार्जिन 20.5% के पास रह सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 4300 रुपये का टारगेट दिया है।

 

कमिंस इंडिया के शेयर पर बात करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक का कहना है कि 3500-3560 रुपये के स्तर पर स्टॉक कंसोलिडेशन दिखा सकता है। 3560 रुपये के स्तर को ऊपर की तरफ ब्रेक करता है तो 3700-3750 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते है। लिहाजा जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक हैं वह इस स्टॉक में होल्ड कर सकते है। लेकिन स्टॉक में 3480 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना होगा।

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

3 बजे के आसपास कमिंस इंडिया का शेयर एनएसई पर 78.90 रुपये यानी 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ 3508.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 97,184 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 4,171.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,835.55 रुपये पर है। इसका डे हाई 3,547.95 रुपये और डे लो 3,435.05 रुपये पर है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक में 78.69 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 1 साल में इसने 82.80 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top