Markets

DeepSeek की सफलता के बाद चीन के टेक्नोलॉजी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

DeepSeek की सफलता के बाद चीन के टेक्नोलॉजी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

चाइनीज टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के एक सूचकांक में पिछले महीने 20 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। डीपसीक ) की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी सफलता के बाद निवेशक चीन की इंटरनेट कंपनियों पर दांव लगा रहे हैं। लिहाजा, चाइनीज टेक्नोलॉजी स्टॉक्स बुल फेज में प्रवेश कर चुके हैं। हैंग सेन्ग टेक इंडेक्स 13 जनवरी 2025 के अपने निचले स्तर से 25 पर्सेंट ऊपर पहुंच चुका है। इस इंडेक्स में हॉन्गकॉन्ग में लिस्टेड 30 बड़े टेक ग्रुप के शेयर शामिल हैं। अगर अमेरिकी सूचकांक नैस्डैक 100 की बात करें, तो पिछले महीने इसमें सिर्फ 4.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

हॉन्गकॉन्ग के इस इंडेक्स में तेजी AI मॉडल डीपसीक की सफलता के बाद चीन में विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाती है। यह AI मॉडल अमेरिकी कंपनियों के मुकाबले कम कंप्यूटिंग पावर के साथ डिवेलप किया गया है। इसके साथ ही ग्लोबल स्तर पर चाइनीज टेक कंपनियों का फिर से मूल्यांकन शुरू हो गया है।

एक चाइनीज मार्केट से जुड़े एक एक्सपर्ट ने बताया, ‘ सिर्फ चाइनीज इंटरनेट कंपनियां ही ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धी हैं, जिनकी तुलना अमेरिकी मैग्निफिशेंट 7 से की जा सकती है। सेंटीमेंट में सुधार के कारण चीन में निवेश का सिलसिला फिर से तेज हुआ है। इस वजह से हमने हाल के हफ्तो में चीन के बाजार में तेजी देखी है।’ इंटरनेट कंपनी अलीबाबा (Alibaba rose) के शेयरों में 12 फरवरी को 6 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी रही। दरअस, चाइनीज मीडिया ने खबर दी है कि कंपनी चीन में आईफोन के AI फीचर्स को लॉन्च करने के लिए एपल के साथ काम कर रही है। यह गतिविधि चीन के बाजार के लिए वरदान हो सकती हैं।

डीपसीक ने जनवरी के आखिर में सिलिकॉन वैली को हैरान करते हुए लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पेश किया था। साथ ही, यह भी दावा किया गया था कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल काफी सस्ते बजट में तैयार किया गया है। इससे AI में बड़े निवेश की जरूरत को लेकर भी सवाल उठे थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top