Markets

Defence Stocks: ड्रोन कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान, भारत-पाकिस्तान के झगड़े पर आई 20% तक की तेजी

Defence Stocks: ड्रोन कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान, भारत-पाकिस्तान के झगड़े पर आई 20% तक की तेजी

Last Updated on मई 9, 2025 15:55, अपराह्न by Pawan

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बढ़ने तनाव के चलते आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (ideaForge Technologies) और जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। आइडियाफोर्ज के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट तो जेन टेक के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। आइडियाफोर्ज के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब एक कारोबारी दिन इसने जो कारोबारी नतीजे जारी किए थे, उसने निवेशकों को शॉक दिया था। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के अलावा डिफेंस सेक्टर के बाकी स्टॉक्स जैसे कि भारत डाएनेमिक्स 8%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4%, मझगंवा डॉक शिपबिल्डर्स 2.5% फीसदी उछल गए।

ideaForge की कैसी है कारोबारी सेहत?

आइडियाफोर्ज ने एक कारोबारी दिन पहले रात को मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 80.15 फीसदी टूटकर 20.31 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी 10.33 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से 25.71 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। कंपनी के रेवेन्यू में यह गिरावट ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी के चलते आई। इसके बावजूद शेयरों में आज तेजी दिखी। जेन टेक को मार्च में डिफेंस मिनिस्ट्री से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कोम्बाट सिमुलेटर के ऑर्डर्स मिले। सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में एनालिस्ट्स ने कहा कि सेना को और भी ड्रोन और मानवरहित सिस्टम की जरूरत पड़ेगी

कैसी है शेयरों की स्थिति?

जेन टेक के शेयर 5 फीसदी उछलकर 1406.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 886.20 रुपये और 24 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 2627.95 रुपये पर थे। वहीं आइडियाफोर्ज टेक की बात करें इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 864.10 रुपये पर था और पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर 301 रुपये पर था। इसके 672 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 7 जुलाई 2023 को लिस्ट हुए थे।

ा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top