Uncategorized

Defence Stocks: बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने दी बड़े ऑर्डर की जानकारी, 3 महीने के हाई पर शेयर, रखें नजर

Defence Stocks: बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने दी बड़े ऑर्डर की जानकारी, 3 महीने के हाई पर शेयर, रखें नजर

Last Updated on मई 16, 2025 23:43, अपराह्न by Pawan

 

Defence PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) ने कहा कि उसे 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) शुक्रवार (16 मई) को 3.87 फीसदी की बढ़त के साथ 363.90 रुपये पर बंद हुआ है.

BEL Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में डिफेंस पीएसयू कंपनी ने कहा, नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL_ को 7 अप्रैल 2025 को अंतिम डिसक्लोजर के बाद से 572 करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल हुए हैं.

क्या मिले ऑर्डर्स?

क्या मिले ऑर्डर्स?

इस ऑर्डर्स में इंटीग्रेडेट ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्श सिस्टम (Integrated Drone Detection and Interdiction System- IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो (SDR) और अटैक गन्स के लिए डेटा कम्युनिकेशन यूनिट (DCU), जहाजों के लिए AI आधारित समाधान, सिम्युलेटर, संचार उपकरण, जैमर, कलपुर्जे, सर्विस आदि शामिल हैं.

BEL Order Book

BEL Order Book

1 अप्रैल 2025 तक इसका कुल ऑर्डर बुक लगभग ₹71,650 करोड़ था, जिसमें $359 मिलियन (लगभग ₹30,000 करोड़) का निर्यात ऑर्डर बुक भी शामिल है

3 महीने के हाई पर डिफेंस स्टॉक

3 महीने के हाई पर डिफेंस स्टॉक

बता दें कि डिफेंस शेयरों में रैली के बीच डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) 3 महीने के हाई पर पहुंच गया. 3 महीने में BEL का शेयर 45.47 फीसदी तक चढ़ चुका है. जबकि एक हफ्ते में इसमें 15.25 फीसदी और एक महीने में 23.90 फीसदी की तेजी आई है.

BEL Share Price

BEL Share Price

डिफेंस स्टॉक BEL के शेयर ने पिछले एक वर्ष में लगभग 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. बीते एक साल में शेयर 11.77 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) ने 235.55 फीसदी, 3 साल में 381.60 फीसदी और पिछले 5 साल में 1513 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top