Markets

Defence Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 5% उछले, DRDO ने ‘आकाश NG’ मिसाइल का किया सफल टेस्ट

Defence Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 5% उछले,  DRDO ने ‘आकाश NG’ मिसाइल का किया सफल टेस्ट

Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 14:48, अपराह्न by Khushi Verma

Bharat Dynamics Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में आज 24 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब 5% तक उछलकर 1,498 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि डीआरडीओ (DRDO) ने आकाश-नेक्स्ट जेनरेशन (Akash-NG) मिसाइल सिस्टम के यूजर इवैल्यूएशन ट्रायल (UET) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

सरकार ने 23 दिसंबर को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट अर्गनाइजेशन (DRDO) ने आकाश-एनजी सिस्टम के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इन ट्रायल्स के दौरान आकाश-एनजी मिसाइल ने अलग-अलग दूरी और ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ट्रायल भारतीय वायुसेना (IAF) के प्रतिनिधियों और DRDO के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में किया गया।

आधुनिक तकनीक से लैस है Akash-NG मिसाइल

मंत्रालय के अनुसार, इस मिसाइल सिस्टम से जुड़े सभी बड़े और छोटे हिस्से जैसे मल्टी फंक्शन रडार (MFR), कमांड एंड कंट्रोल यूनिट, मिसाइल लॉन्च व्हीकल (MLV) आदि को DRDO की अलग-अलग प्रयोगशालाओं ने भारतीय कंपनियों की मदद से डिजाइन और विकसित किया है।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश-एनजी मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए DRDO, भारतीय वायुसेना और पूरे रक्षा उद्योग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम भारतीय वायुसेना की हवाई सुरक्षा क्षमता को और मजबूत करेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, DRDO के सचिव (DD R&D) और चेयरमैन ने भी इस उपलब्धि पर सभी टीमों को बधाई दी और कहा कि UET के सफल समापन से आकाश-NG मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

BDL और BEL निभा रहे हैं अहम भूमिका

आकाश मिसाइल (आकाश-NG) सिस्टम को DRDO ने डिजाइन किया हैऔर इसे भारत डायनेमिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने बनाया है। इस खबर के बाद जहां BDL के शेयरों में तेज उछाल आया, वहीं BEL के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

Bharat Dynamics के शेयरों का प्रदर्शन

भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत चाल दिखाई है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयर करीब 13% चढ़े है। हालांकि पिछले 6 महीनों में इसमें 19% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। साल 2025 में अब तक BDL के शेयर 31% से ज्यादा बढ़ चुके हैं। फिलहाल कंपनी का P/E रेशियो करीब 94 के आसपास है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top