Markets

Defence stocks : DAC मीटिंग से पहले डिफेंस शेयरों में तेज़ी, मिधानी, मझगांव डॉक, BDL के शेयर 11% तक उछले

Defence stocks : DAC मीटिंग से पहले डिफेंस शेयरों में तेज़ी, मिधानी, मझगांव डॉक, BDL के शेयर 11% तक उछले

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 12:52, अपराह्न by Pawan

Defence stocks : 29 दिसंबर को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आई है। आज डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की मीटिंग होने वाली है। इससे जुड़ी उम्मीदों से चलते डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। डिफेंस शेयरों में इस तेज़ उछाल से निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर 7,838.90 के आसपास दिख रहा है। यह इंडेक्स अब तक लगातार छह में से पांच सेशन में बढ़ा है।

DAC की बैठक आज

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) आज लगभग 80,000 करोड़ रुपये के डिफेंस खरीद प्रस्तावों पर विचार कर सकती है और उन्हें मंज़ूरी दे सकती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ज़रूरी हथियारों और मिलिट्री उपकरणों की इमरजेंसी खरीद पर विचार किया जाएगा, जिससे डिफेंस सेक्टर के लिए नए ऑर्डर मिलने की प्रक्रिया तेज़ हो सकती है।

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एम्ब्रेयर-आधारित एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) सिस्टम और स्वदेशी NETRA AEW सिस्टम का इंटीग्रेशन एजेंडा के मुख्य प्रस्तावों में से हैं। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर पाया है।

आज कैसी रही डिफेंस शेयरों की चाल

मिश्रा धातु निगम (मिधानी) के शेयर इंडेक्स के टॉप गेनर रहे। यह स्टॉक करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 353.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत बढ़े हैं, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर 2 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़े हैं।

भारत डायनेमिक्स (BDL) के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और BEML के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों में करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), ज़ेन टेक्नोलॉजीज, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंड के उलटे, पारस डिफेंस और भारत फोर्ज के शेयर मामूली नुकसान के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top