Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 18:00, अपराह्न by Pawan
कॉन्ट्रैक्ट पर रेलवे प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट करने वाली धरा रेल प्रोजेक्ट्स की 31 दिसंबर को NSE SME पर लिस्टिंग उत्साहजनक रही। शेयरों ने 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर शुरुआत की। IPO प्राइस 126 रुपये था। कंपनी का 50.20 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को बंद हुआ।
यह 111.90 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 71.30 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 199.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 97.61 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 14.28 करोड़ रुपये जुटाए थे। धरा रेल प्रोजेक्ट्स अपने पब्लिक इश्यू से हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल कर्ज को कुछ हद तक या पूरी तरह से चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
कंपनी की वित्तीय सेहत
Dhara Rail Projects Ltd का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 40 प्रतिशत बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 34.23 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2.97 करोड़ रुपये था। अप्रैल—सितंबर 2025 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 28.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी पर 21.29 करोड़ रुपये की उधारी थी।