Markets

Dividend Stock: 3 महीनों में 38% चढ़ा शेयर, अब मिलेगा ₹100 का डिविडेंड; 22 जुलाई रिकॉर्ड डेट

Dividend Stock: 3 महीनों में 38% चढ़ा शेयर, अब मिलेगा ₹100 का डिविडेंड; 22 जुलाई रिकॉर्ड डेट

Last Updated on जुलाई 6, 2025 11:52, पूर्वाह्न by

Voltamp Transformers Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसकी घोषणा मई महीने में की गई थी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर शुक्रवार, 4 जुलाई को बीएसई पर 9354.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 9400 करोड़ रुपये है।

BSE के डेटा के मुताबिक, Voltamp Transformers Ltd का शेयर 2 साल में 136 प्रतिशत और 3 महीनों में 38 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में यह लगभग 28 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 14,800 रुपये है, जो 28 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 5,900 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

 

मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में Voltamp Transformers का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 624.81 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 96.83 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 95.70 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रेवेन्यू 1,934.23 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 325.41 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 321.65 करोड़ रुपये रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top