Markets

Emerald Tyre IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, ₹95 के शेयर का बड़ा धमाल, एंट्री करते ही अपर सर्किट

Emerald Tyre IPO Listing:  लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, ₹95 के शेयर का बड़ा धमाल, एंट्री करते ही अपर सर्किट

Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 10:31, पूर्वाह्न by Pawan

Emerald Tyre Manufacturers IPO Listing: टायर कंपनी एमेराल्ड टायर मैनुफैक्चरर्स के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई और पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 530 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 180.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Emerald Tyre Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 189.50 रुपये (Emerald Tyre Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.47 फीसदी मुनाफे में हैं।

Emerald Tyre Manufacturers IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

एमेराल्ड टायर मैनुफैक्चरर्स का ₹49.26 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-9 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 530.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 195.95 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 912.18 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 558.11 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत 47.37 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,99,200 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Emerald Tyre Manufacturers के बारे में

वर्ष 2002 में बनी एमेराल्ड टायर मैनुफैक्चरर्स टायर बनाती है जिसकी बिक्री “GRECKSTER” ब्रांड के तहत होती है। यह रिसाइलेंट टायर्स, प्रेस बैंड्स, व्हील रिम्स, पीन्यूमैटिक टायर्स और ब्यूटिल ट्यूब्स और फ्लैप्स की बिक्री करती है। इसके प्रोडक्ट्स का अमेरिका, यूएई, रुस, बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, इटली, डेनमार्क, पोलैंड और यूके को होता है। इसके वेयरहाउसेज बेल्जियम, यूएई और यूएसई में भी स्थित हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

वित्त वर्ष 2022 में इसे 4.85 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 8.93 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 12.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 171.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2024 में इसे 4.14 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 64.93 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top