Markets

FPI ने ग्लोबल इंडेक्स में मौजूद भारतीय बॉन्ड्स से सिर्फ एक सप्ताह में निकाले ₹4000 करोड़, किस वजह से कर रहे सेलिंग

FPI ने ग्लोबल इंडेक्स में मौजूद भारतीय बॉन्ड्स से सिर्फ एक सप्ताह में निकाले ₹4000 करोड़, किस वजह से कर रहे सेलिंग

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने उन भारतीय बॉन्ड्स से सिर्फ एक सप्ताह में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक निकाल लिए हैं, जो ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्सेज का हिस्सा हैं। इसकी वजह है कि अमेरिकी बॉन्ड्स पर यील्ड बढ़ गई है और, भारतीय और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बीच का अंतर 20 वर्षों के लो पर आ गया है। आमतौर पर जब दो सरकारी बॉन्ड्स या दो देशों की ओर से जारी बॉन्ड्स की यील्ड के बीच का अंतर कम होता है, तो विदेशी निवेशक उभरती अर्थव्यवस्थाओं से अपना पैसा वापस खींच लेते हैं और उसे कम जोखिम वाली जगहों पर लगा देते हैं।

क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCIL) के आंकड़ों के मुताबिक, फुली एक्सेसिबल रूट (FAR) के तहत भारतीय बॉन्ड्स में FPI का निवेश 23 मई तक 2.89 लाख करोड़ रुपये रहा। 16 मई को यह निवेश 2.94 लाख करोड़ रुपये था। FAR के जरिए भारत से बाहर के लोग बिना किसी निवेश सीमा के भारत सरकार की स्पेसिफाइड सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं।

अभी कितना है भारतीय और अमेरिकी बॉन्ड्स के बीच अंतर

अमेरिकी और भारतीय ट्रेजरी बॉन्ड्स के बीच अंतर ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर आने के बाद विशेषज्ञों ने बॉन्ड बाजार में सेलिंग को लेकर आगाह किया है। 22 मई को मनीकंट्रोल ने बताया था कि 10 वर्षों में मैच्योर होने वाले भारतीय और अमेरिकी बॉन्ड्स के बीच अंतर 164 बेसिस पॉइंट्स पर आ गया है, जो कि 20 सालों में सबसे कम है। राजकोषीय घाटे की चिंताओं और मूडीज की ओर से रेटिंग घटाए जाने के चलते अमेरिकी बॉन्ड्स पर यील्ड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top