Uncategorized

FY25 की दूसरी तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 11% बढ़ा: कंपनी का रेवेन्यू 8.21% बढ़कर ₹28,862 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹12 का अंतरिम लाभांश देगी कंपनी

 

आईटी कंपनी HCL टेक का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 11% बढ़कर 4,235 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​3,832 करोड़ रुपए रहा था।

 

वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में यह ​4,257 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.51% घटा है। HCL ने सोमवार (14 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।

HCL टेक ने 12 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान

HCL टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

HCL टेक का रेवेन्यू 8.21% बढ़कर ₹28,862 करोड़ रहा

दूसरी तिमाही में HCL टेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.21% बढ़कर 28,862 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26,672 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में कंपनी का रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपए था। यानी Q1FY25 की तुलना में Q2FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 2.86% बढ़ा है।

HCL टेक के शेयर ने एक साल में 46.78% का रिटर्न दिया

रिजल्ट से पहले HCL का शेयर 1.38% की तेजी के साथ 1,865 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 6.34%, 1 महीने में 2.93%, 6 महीने में 23.92% और एक साल में 46.78% का रिटर्न दिया है।

केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 25.70% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें 381 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.02 लाख करोड़ रुपए है।

HCL टेक के फाउंडर हैं शि‌व नाडर

HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top