GAIL Dividend 2025: देश की प्रमुख गैस वितरण कंपनी गेल (GAIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹2,049 करोड़ का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹2,176.97 करोड़ के मुकाबले 6% की गिरावट है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.
कैसे रहे GAIL के नतीजे?
इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय ₹35,707 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹32,334.50 करोड़ थी. इसके अलावा, EBITDA 13.3% बढ़कर ₹3,216 करोड़ पहुंच गया.
कुल आय भी बढ़कर ₹36,273.87 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹32,972.10 करोड़ थी. वहीं, खर्चों में वृद्धि होकर ₹33,572.80 करोड़ रही, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा ₹28,943.92 करोड़ के स्टॉक-इन-ट्रेड की खरीदारी से आया. तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) ₹2,701.07 करोड़ रहा.
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान गेल ने ₹11,312.32 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल यह ₹8,836.48 करोड़ था. इस दौरान कंपनी की वार्षिक राजस्व आय बढ़कर ₹1,37,287.56 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में ₹1,30,638.11 करोड़ थी.
मंगलवार को गेल के शेयर की कीमत लगभग ₹184 पर कारोबार कर रही थी. पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने लगभग 2.7% की बढ़त दर्ज किया था. लेकिन आज के कारोबार में स्टॉक 2% से ज्यादा गिरकर 183 पर बंद हुआ.
पिछली तिमाही का प्रदर्शन
GAIL ने अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में ₹4,084 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% की वृद्धि है. वहीं, पिछले साल की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा ₹3,193 करोड़ रहा था. ऑपरेशंस से आय भी 6.23% बढ़कर ₹36,937 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹34,768 करोड़ थी.
कंपनी की एक्सेप्शनल इनकम भी उल्लेखनीय रही. कंपनी ने दिसंबर 2024 की तिमाही में एक विशेष आय के रूप में ₹2,440 करोड़ ($285 मिलियन) दर्ज किए. यह राशि SEFE Marketing and Trading Singapore Pte. Ltd. के साथ मुआवजा समझौते के तहत प्राप्त हुई है. यह समझौता LNG आपूर्ति में विफलता के कारण पूर्व में शुरू की गई मध्यस्थता (arbitration) को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया था.
गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता के अनुसार, “15 जनवरी 2025 को LNG सप्लायर के साथ किए गए समझौते के तहत गेल को $285 मिलियन की राशि प्राप्त हुई है, जिसे हमने अपवादस्वरूप आय के रूप में दिसंबर तिमाही और नौ महीनों के लिए मान्यता दी है.”