Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में बढ़त, US बॉन्ड यील्ड में दबाव

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में बढ़त,  US बॉन्ड यील्ड में दबाव

Last Updated on सितम्बर 16, 2025 12:21, अपराह्न by Pawan

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में बढ़त कारोबार हो रहा है। फेड की ओर से इस हफ्ते ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से US INDICES में कल मजबूती रही। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ में 200 अंकों की रेंज में ट्रेडिंग है। S&P500, नैस्डेक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। नैस्डेक 100 में लगातार 9वें दिन तेजी जारी है। 2023 के बाद नैस्डेक 100 में सबसे ज्यादा तेजी है। S&P 500 इंडेक्स पहली बार 6600 के पार बंद हुआ। इधर 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 3 bps घटकर 4.04% पर आई। डॉलर इंडेक्स भी 0.32% गिरकर 97.35 पर आया।

बाजार मान रहा है कि फेड दरों में कटौती करेगा। बड़े टेक शेयरों में लगातार खरीदारी जारी है। अल्फाबेट का मार्केटकैप $3 लाख करोड़ है। एलन मस्क ने टेस्ला के $1 बिलियन के शेयर खरीदे। अप्रैल के निचले स्तरों से टेस्ला 93% चढ़ा ।

ट्रुथ सोशल पर बोले ट्रंप

चीन को मिलेगी राहत?

डील की राहत की मियाद बढ़ सकती है। नवंबर में राहत की मियाद खत्म हो रही है। राहत तभी जब बातचीत सही दिशा में बढ़े। अमेरिकी ट्रेड के प्रतिनिधी ग्रीर का बयान आया। अगले महीने भी चीन के साथ बैठक होगी।

फेड पर सबकी नजर

आज से फेड की 2 दिनों की बैठक शुरू किया। कल ब्याज दरों पर US फेड फैसला लेगा । बाजार को दरें 0.25% घटने की उम्मीद है। कमजोर लेबर मार्केट से उम्मीद को बल मिला। घटती महंगाई से भी दरें घटने की उम्मीद है। जेरोम पॉवेल कहें कि वो अभी इंतजार करेंगे। अगर फेड उम्मीद से कम कटौती करता है।

बाजार पर मॉर्गेन स्टेनली

गिरावट में खरीदारी पर सलाह है।फेड की पॉलिसी का बाजार पर असर पड़ेगा। दरें नहीं घटी तो बाजार गिर सकता है।मिड-2026 तक S&P500 7200 तक पहुंच सकता है।

ट्रंप की नजर कमाई पर!

तिमाही की जगह छह महीने की आय रिपोर्ट पर जोर दिया।ट्रंप ने कहा कि इससे नकदी बचाने में काफी मदद मिलेगी। मैनेजर्स का फोकस कंपनियों पर भी बढ़ेगा। 2018 में भी छह महीने की रिपोर्ट पर जोर दिया था। सेक्शन 1970 के तहत जारी तिमाही रिपोर्ट होती है। तिमाही रिपोर्ट से ज्यादा पारदर्शिता मिलती है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 19.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.93 फीसदी चढ़कर 25,589.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,495.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 3,856.45 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top