Markets

Global Market: ट्रंप के टैक्स बिल से US बाजारों में नर्वस, गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Global Market: ट्रंप के टैक्स बिल से US बाजारों में नर्वस, गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

Last Updated on मई 23, 2025 10:47, पूर्वाह्न by

ट्रंप के टैक्स बिल से US बाजारों में भी NERVOUSNESS बढ़ी।US बाजारों ने सारी बढ़त गवांई है।। डाओ ऊपर से 250 प्वाइंट टूटा है। गिफ्ट निफ्टी 78.50 अंकों की तेजी दिखा रहा है। हालांकि एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार कर रहा।

US मार्केट में उतार-चढ़ाव

अमेरिकी बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर टिक नहीं पाए। अंतिम आधे घंटे में तीनों इंडेक्स ने तेजी गंवाए। नेस्डैक, डाओं और S&P 500 फ्लैट बंद हुए।

 

ट्रंप का टैक्स बिल

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 215-214 के अंतर से पास है। बिल अब सीनेट में जाएगा जहां बदलाव की मांग संभव है। बिल को अगस्त 2025 तक पास करने का लक्ष्य है। बिल में कर्ज सीमा में $4 ट्रिलियन की बढ़ोतरी शामिल हुआ।

जापान महंगाई डेटा

अप्रैल में कोर महंगाई 3.5% रही जबकि अप्रैल में कोर महंगाई अनुमान 3.4% थी। जापानी कोर महंगाई जनवरी 2023 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। चावल की बढ़ती कीमतों से महंगाई बढ़ी है। BoJ ने ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।

रेट कट पर फेड गवर्नर क्रिस्टोफर पॉवेल

रेट कट पर फेड गवर्नर क्रिस्टोफर पॉवेल ने कहा कि ट्रेडिंग पार्टनर्स पर टैरिफ 10% रहने की स्थिति में रेट कट संभव है। 2025 की दूसरी छमाही में रेट कट की संभावना है। ज्यादा टैरिफ से महंगाई पर असर बढ़ेगा । अगर महंगाई बढ़ी तो रेट कट संभव नहीं है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 78.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 37,160.08 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.09 फीसदी गिरकर 21,652.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 23,684.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,382.96 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top