Last Updated on दिसम्बर 26, 2024 10:27, पूर्वाह्न by Pawan
गिफ्ट निफ्टी में सुबह हल्की बढ़त थी। एशियाई बाजार भी ऊपर थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी तक की तेजी रही थी । मंगलवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुए। मंगलवार को सिर्फ आधे दिन का सेशन था। टेक शेयरों की तेजी से नैस्डेक में तेजी आई। US में चीनी सेमीकंडक्टरों की जांच शुरू की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जांच के आदेश दिए।
1950 से S&P 500 की चाल
24 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच औसतन 1.3% की तेजी आई है। बाकी के 7 दिनों में औसतन 0.3% की तेजी रहती है। पूरा साल 200DMA के ऊपर कारोबार हुआ। पूरे साल 10% से ज्यादा की गिरावट नहीं आई है।
2025 में कैसा रहेगा बाजार?
सिटी ग्रुप की निवेशकों को सलाह दी है और CY25 के Q1 में संतुलित दृष्टिकोण रखें। डिफेंस शेयरों में मौके बनने की उम्मीद है।हेल्थकेयर सेक्टर की रेटिंग ‘ओवरवेट’ की है। मीडिया, इंटरनेट, सेमीकंडक्टर भी ‘ओवरवेट’ है।
रूस-यूक्रेन जंग
क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर हमला हुआ। रूस ने यूक्रेन पर 70 मिसाइल दागे है। यूक्रेन का कहना है कि बैलिस्टिक मिसाइलों से भी हमला किया। 100 से ज्यादा ड्रोन से भी हमले है।पूर्वी इलाके में स्थिति ज्यादा खराब रहा। हमले का 5 लाख लोग पर असर हुआ। गर्मी, बिजली की सप्लाई बाधित हुई । जो बाइडेन ने कहा कि हथियारों की सप्लाई जारी रखेंगे।
क्रूड में तेजी, $73/bbl के पार
अगले कुछ महीनों के दौरान डिमांड सुधरने की उम्मीद से क्रूड में तेजी देखने को मिली। भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 73 डॉलर के पार निकला है। मंगलवार को नेचुरल गैस में भी 7% से ज्यादा का उछाल दिखी। वहीं सोने और चांदी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली।
US बॉन्ड यील्ड में गिरावट
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी में 13 आधार अंक की बढ़त हुई है और यह 4.59 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी में 14 आधार अंक की बढ़त हुई और यह 4.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है।