Last Updated on दिसम्बर 31, 2025 14:26, अपराह्न by Pawan
ब्रूअरीज और डिस्टिलरीज कंपनी ग्लोबस स्पिरिट्स के निवेशकों के लिए 31 दिसंबर का दिन काफी शानदार रहा। शेयर BSE पर 13 प्रतिशत तक उछलकर 1112.10 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसका बोर्ड 9 जनवरी 2026 को मीटिंग करने वाला है।
इस मीटिंग में अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही और अप्रैल-दिसंबर 2025 छमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। इसके चलते कंपनी के डायरेक्टर्स और सीनियर एंप्लॉयीज के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। यह 12 जनवरी से फिर से ओपन हो जाएगी।
कंपनी के पोर्टफोलियो में वोदका, कॉन्यैक, वाइन, लो एल्कोहल प्रोडक्ट और एनर्जी ड्रिंक ब्रांड शामिल हैं। ग्लोबस स्पिरिट्स के प्रोडक्ट्स 87 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। कंपनी सितंबर 2009 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।
Globus Spirits का शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा
ग्लोबस स्पिरिट्स एक BSE स्मॉलकैप शेयर है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 1303.95 रुपये और एडजस्टेड लो 751.05 रुपये है। कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में यूनाइटेड स्पिरिट्स और अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलरीज शामिल हैं।
कंपनी की वित्तीय सेहत
ग्लोबस स्पिरिट्स का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 78 प्रतिशत बढ़कर 877 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 492.33 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 29.54 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 14 करोड़ रुपये था। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3517.50 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.97 करोड़ रुपये रहा।