Last Updated on मई 15, 2025 13:14, अपराह्न by Pawan
Gold Price: ट्रेड डील में तेजी से सेफ हेवेन की डिमांड घटी है। यहीं कारण है कि सोने में मुनाफावसूली हावी हुई है और गोल्ड की कीमतें 2 फीसदी तक टूट गई। स्पॉट गोल्ड 2.1% टूटकर $3,188.52 प्रति औंस पर आ गया, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे निचला स्तर है। घरेलू बाजार में भाव करीब 92000 पहुंचा है। बता दें कि गोल्ड अपने ऑल-टाइम हाई 3500 डॉलर प्रति औंस से 10% गिरा है। इस बीच चांदी एक महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतें एक दिन में 2% गिरी है।
दरअसल, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने का असर सोने की कीमतों पर नजर आ रहा है। निवेशकों का ध्यान सेफ हेवन्स से हट रहा है। इस बीच भारत, जापान, दक्षिण कोरिया के साथ US की बातचीत प्रगति पर है। इधर ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाए। वहीं भारत-पाकिस्तान तनाव भी बहुत कम हुए। अमेरिका की महंगाई उम्मीद से कम रही है।
सोने में मौजूदा स्तर से 3-4% की और गिरावट संभव
GJC के वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता का कहना है कि सोने में मौजूदा स्तर से 3-4% की और गिरावट संभव है। ट्रंप फैक्टर को लेकर अभी भी पूरी तरह से सफाई नहीं आई है। मेरा मानना है कि जैसे-जैसे सेट्रल बैंकों की तरफ से गोल्ड की खरीदारी बढ़ेगी वैसे ही इसमें फिर से तेजी आएगी । जैसे-जैसे सोने के भाव नीचे आ रहे है वैसे-वैसे डिमांड में मजबूती देखने को मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा कि वेडिंग सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। वेडिंग सीजन की खरीदारी शुरू हो चुकी है। सोने में 60-65% खरीदारी शादियों के लिए होती है।
2970 डॉलर प्रति औंस पर इमीडिएट सपोर्ट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि जितने भी फैक्टर्स पिछले 2 सालों से गोल्ड की प्राइसिंग को सपोर्ट कर रहे थे, बीते 4 महीने में एक साथ एक्यूमलेंट हुए जिसके कारण गोल्ड में हमने 3500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर का भाव देखा। लेकिन अब इन फैक्टर्स पर एक -एक कर आती राहत की खबर से सोने पर दबाव डालेंगी। टेक्निकली देखें तो सोने में 2970 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बनाता दिखाई दे रहा है। अगले 2-3 महीने में सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं घरेलू बाजार में सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर दिखा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 85000 रुपये के नीचे ही सोने में खरीदारी की राय होगी।
चांदी में निवेश के लिए ये सही समय
SILVER EMPORIUM के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मेहता का कहना है कि देशभर में सिल्वर की डिमांड बढ़ रही है। चांदी में निवेश के लिए ये सही समय है। 1.25 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।