Uncategorized

Gold Price Today: एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा गोल्ड, एक दिन में 1,400 रुपये चढ़ा दाम

Last Updated on अगस्त 20, 2024 21:57, अपराह्न by Pawan

Gold Price Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में पिछले एक महीने में एक दिन की सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। लोकल सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये के उछाल के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के सालाना बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुझानों को दिया। वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी।

इंदौर में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी

इंदौर के लोकल सर्राफा बाजार में मंगलवार को‌ सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 1700 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी शनिवार की तुलना में हुई। कारोबारियों के अनुसार ये रहा सोने का औसत भाव।

सोना 73700 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी 86000 रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति 10 ग्राम।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top