Your Money

Gold Silver Price: सोने-चांदी में बरकरार रह सकती है तेजी, एक्सपर्ट बोले- अमेरिका से मिला संकेत

Gold Silver Price: सोने-चांदी में बरकरार रह सकती है तेजी, एक्सपर्ट बोले- अमेरिका से मिला संकेत

Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 5:53, पूर्वाह्न by Pawan

Gold Silver Price: 2025 के आखिरी महीने में निवेशक का माहौल काफी हद तक उत्साहजनक बना हुआ है। क्रिसमस के हफ्ते में पहले इक्विटी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। फिर इंडस्ट्रियल और कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कॉपर और सिल्वर दोनों नई ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की सीनियर मैनेजर कायनात चैनवाला का कहना है कि अमेरिकी डॉलर कमजोर होकर 98 के आसपास बना रहा। बाजार में यह अटकलें तेज रहीं कि राष्ट्रपति ट्रंप फेडरल रिजर्व के लिए किसी डोविश यानी नरम रुख वाले चेयरमैन की नियुक्ति को तरजीह दे सकते हैं।

चैनवाला के मुताबिक, डॉलर के लिए इसे नकारात्मक संकेत माना जा रहा है। इसके साथ पारंपरिक सैंटा क्लॉज रैली की उम्मीदों ने तीनों बड़े अमेरिकी शेयर सूचकांकों को रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा दिया।

 

धातुओं में ऐतिहासिक तेजी, सोना-चांदी चमके

इस हफ्ते असली स्टार परफॉर्मर धातुएं रहीं। सोना और चांदी दोनों नई ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। साल के अंत में आई इस ऐतिहासिक तेजी के चलते ये धातुएं 1979 के बाद अपने सबसे बेहतरीन साल की ओर बढ़ रही हैं।

इस तेजी के पीछे कई वजहें रहीं। जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर डॉलर और आगे मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीदें।

MCX गोल्ड: लगातार सातवां हफ्ता मजबूती का

MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स ने पिछले हफ्ते 1,39,940 रुपये प्रति 10 ग्राम का अब तक का सबसे ऊंचा साप्ताहिक क्लोजिंग दिया। यह लगातार सातवां हफ्ता रहा, जब सोने ने हफ्ते के अंत में बढ़त दर्ज की।

कीमतें अभी भी सुपरट्रेंड (7,3) के ऊपर बनी हुई हैं, जो यह संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म तेजी बरकरार है। आगे के लिए शुरुआती रेजिस्टेंस 1,42,000 रुपये और इसके बाद 1,44,000 रुपये के आसपास दिख रहा है। नीचे की ओर, पहला सपोर्ट 1,36,400 रुपये और अगला मजबूत सपोर्ट 1,32,900 रुपये के पास है।

हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 8% उछले, तोड़ा 15 सालों का रिकॉर्ड; अब शेयर बेचकर बुक कर लें मुनाफा? - hindustan copper share price jump 8 percent hit 15 year high is it

कॉपर में भी रिकॉर्ड तेजी

कॉपर ने भी गोल्ड-सिल्वर की तरह मजबूत प्रदर्शन किया। MCX पर कॉपर करीब 13 फीसदी उछलकर 1,260 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में LME कॉपर 12,200 डॉलर प्रति टन के ऊपर निकल गया, जबकि COMEX फ्यूचर्स 5.90 डॉलर प्रति पाउंड के करीब पहुंच गए। शंघाई एक्सचेंज पर भी कॉपर ने नए रिकॉर्ड बनाए।

2026 में माइन सप्लाई में रुकावट और संभावित पॉलिसी रिव्यू से पहले COMEX वेयरहाउस में स्टॉकपाइलिंग की वजह से ग्लोबल सप्लाई टाइट रहने की उम्मीदें कॉपर को सपोर्ट दे रही हैं।

चीन के संकेतों से मेटल्स को और मजबूती

चैनवाला के मुताबिक, चीनी रेगुलेटर्स ने 2026 से नए कॉपर और एल्युमिना प्रोजेक्ट्स पर सख्त निगरानी के संकेत दिए हैं। इससे सप्लाई पर अनुशासन बने रहने की उम्मीद और मजबूत हुई है।

एल्युमिनियम और जिंक ने भी हफ्ते का अंत बढ़त के साथ किया। एल्युमिनियम करीब 5 फीसदी और जिंक करीब 3 फीसदी चढ़ा।

कच्चा तेल: पहले तेजी, फिर गिरावट

WTI क्रूड ऑयल 58 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया था और शुरुआत में हफ्ते के लिए बढ़त की ओर बढ़ रहा था। भू-राजनीतिक तनावों के चलते सप्लाई बाधित होने की आशंकाएं बढ़ गई थीं।

चैनवाला का कहना है कि हालात तब और गंभीर हुए, जब अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े एक पनामा-फ्लैग सुपरटैंकर को रोका। ट्रंप द्वारा वेनेजुएला से आने-जाने वाले सभी जहाजों पर नाकेबंदी की घोषणा के बाद कई जहाज ऑफशोर इंतजार करते नजर आए।

हालांकि, शुक्रवार को तेल की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और पहले की तेजी खत्म हो गई। इसकी वजह रविवार (28 दिसंबर) को ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की प्रस्तावित बैठक से पहले बढ़ी सतर्कता रही। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर 20-सूत्रीय फ्रेमवर्क पर चर्चा होनी है।

Gold price crash: इन 5 वजहों से क्रैश हुआ गोल्ड, 6% तक गिरा भाव; अब आगे क्या होगा? - gold price crash reasons and future outlook after 6 percent drop in international market | Moneycontrol Hindi

आगे किन चीजों पर रहेगी नजर

आगे देखें तो छुट्टियों के चलते कम ट्रेडिंग वॉल्यूम शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव को और तेज बना सकता है। निवेशकों की नजरें FOMC मीटिंग के मिनट्स और साप्ताहिक अमेरिकी जॉबलेस क्लेम्स पर रहेंगी।

इसके अलावा, बाजार राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से अगले फेड चेयरमैन के नाम के ऐलान का भी इंतजार कर रहे हैं, जो आगे की मौद्रिक नीति की दिशा तय कर सकता है।

2025 के अंत में कमोडिटी आउटलुक मजबूत

कायनात चैनवाला का कहना है कि जैसे-जैसे 2025 का अंत नजदीक आ रहा है, कमोडिटी बाजार का ओवरऑल आउटलुक मजबूत नजर आता है। स्ट्रक्चरल सप्लाई बाधाएं, टैरिफ से पैदा हुए ट्रेड डिस्टॉर्शन और AI इंफ्रास्ट्रक्चर व रिन्यूएबल एनर्जी से बनी मजबूत मांग ने खासतौर पर कॉपर और सिल्वर को लेकर उम्मीदों को नई ऊंचाई दी है।

वहीं, सोना अब भी एक मजबूत हेज के तौर पर उभर रहा है, जिसे भू-राजनीतिक जोखिम, ट्रेड टेंशन और आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें लगातार सपोर्ट दे रही हैं।

 

Disclaimer:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top