Markets

Gopal Snacks का शेयर 10% तक टूटा, छुआ लोअर प्राइस बैंड; राजकोट यूनिट में आग से कीमत धड़ाम

Gopal Snacks का शेयर 10% तक टूटा, छुआ लोअर प्राइस बैंड; राजकोट यूनिट में आग से कीमत धड़ाम

Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 13:52, अपराह्न by Pawan

Gopal Snacks Stock Price: पैकेज्ड फूड कंपनी गोपाल स्नैक्स के शेयरों में 12 दिसंबर को 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई और कीमत 406.75 रुपये पर लोअर प्राइस बैंड को टच कर गई। हालांकि लोअर सर्किट नहीं लगा। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि गुजरात के राजकोट में कंपनी की एक प्रोडक्शन यूनिट में आग लग गई है। कंपनी ने सूचना दी थी कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी कर्मी को कोई चोट नहीं आई है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और कंपनी संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

12 दिसंबर को घटना पर अपडेट देते हुए गोपाल स्नैक्स ने कहा कि घटना से निपटने के लिए उचित उपाय किए हैं और साइट पर मौजूद कर्मियों में से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। मोदासा और नागपुर फैसिलिटीज में उत्पादन गतिविधियों को बढ़ाया गया है ताकि राजकोट की दुर्घटनाग्रस्त यूनिट के वर्तमान में बंद होने की भरपाई की जा सके। इसके अलावा कंपनी अतिरिक्त स्थानीय क्षमता की जरूरत के अनुसार थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स से संपर्क कर रही है।

मार्च में लिस्ट हुए थे Gopal Snacks शेयर

 

गोपाल स्नैक्स को गोपाल नमकीन के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी का IPO इस साल मार्च में आया था और 9.50 गुना भरा था। शेयर BSE और NSE पर 14 मार्च 2024 को लिस्ट हुए। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये पर है। 6 महीनों में शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया है।

 

गोपाल स्नैक्स के पास पर्याप्त बीमा कवरेज

गोपाल स्नैक्स ने यह भी बताया है कि कंपनी के पास पर्याप्त बीमा कवरेज है और बीमा कंपनी को घटना के बारे में बता दिया गया है। कंपनी आग के कारण वास्तव में कितना नुकसान हुआ है, यह पता लगाने की प्रक्रिया में है। SAP इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सभी महत्वपूर्ण बिजनेस सिस्टम्स चालू और सुरक्षित हैं, जिससे डेटा को नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी के IT सिस्टम में डेटा को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी राजकोट की यूनिट में ऑपरेशंस जल्द से जल्द बहाल करने के लिए लगन से काम कर रही है। मैनेजमेंट को विश्वास है कि इस घटना का कंपनी के ऑपरेशंस या वित्तीय प्रदर्शन पर कोई बड़ा लॉन्ग टर्म असर नहीं होगा।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top