Uncategorized

Groww IPO Allotment and GMP: ग्रे मार्केट में Groww भी Down… पीक से 82% गिरी कीमत, अलॉटमेंट आज, जानें कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Groww IPO Allotment and GMP: ग्रे मार्केट में Groww भी Down… पीक से 82% गिरी कीमत, अलॉटमेंट आज, जानें कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Last Updated on नवम्बर 11, 2025 14:57, अपराह्न by Khushi Verma

Groww IPO Allotment Status: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) के आईपीओ का अलॉटमेंट आज है। वहीं ग्रे मार्केट में इसकी बुरी स्थिति बनी हुई है। पीक के मुकाबले यह 80 फीसदी से ज्यादा गिर गया है।

ग्रो आईपीओ का अलॉटमेंट
 
नई दिल्ली: नवंबर का महीना आईपीओ के लिए बुरा गुजर रहा है। कई बड़े-बड़े आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। आज ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के आईपीओ का अलॉटमेंट है। लेकिन ग्रे मार्केट में इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अपने उच्चतम से अब तक 82 फीसदी गिर गया है।इससे पहले सोमवार को लेंसकार्ट का आईपीओ 3 फीसदी डिस्काउंट के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उसका जीएमपी लिस्टिंग वाले दिन 90 फीसदी गिर गया था। ऐसे में ग्रो के आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर भी निवेशकों के दिल में चिंताएं पैदा होने लगी हैं। इसकी लिस्टिंग कल यानी 12 नवंबर को होगी।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

जिन निवेशकों को शेयर मिल गए हैं, उनके डीमैट अकाउंट में आज शेयर आ जाएंगे। कल यानी बुधवार को यह स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट होगा। यानी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा। अगर अपने भी इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी तो अलॉटमेंट का स्टेटस इस प्रकार चेक कर सकते हैं:

1. Groww App के जरिए

  • सबसे पहले Groww ऐप खोलें और फिर IPO सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद वहां आपको वह आईपीओ दिखेगा जिसके लिए आपने अप्लाई किया था। उसे चुनें। ग्रो के आईपीओ के लिए Billionbrains Garage Ventures को चुनें।
  • अब आपको अलॉटमेंट की स्थिति दिख जाएगी। अगर अलॉटमेंट नहीं हुआ है तो बुकिंग अमाउंट आज ही वापस आपके अकाउंट में आ जाएगी।

 

2. रजिस्ट्रार MUFg Intime India के जरिए

  • MUFg Intime India की वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर IPO Allotment Status (in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html) सेक्शन खोलें।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट में से Billionbrains Garage Ventures (Groww) चुनें।
  • इसके बाद अपना PAN नंबर, आवेदन संख्या या डीमैट अकाउंट/DP ID–Client ID में से कोई एक जानकारी दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं। अगर कोई रिफंड होना है तो उसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

 

3. BSE की वेबसाइट के जरिए

  • BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • अब Issue Type में Equity सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Issue Name में Billionbrains Garage Ventures सेलेक्ट करें।
  • अब Application No या PAN नंबर डालें और सबमिट करें। आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं।

 

ग्रे मार्केट में बुरी स्थिति

ग्रो के आईपीओ की ग्रे मार्केट में बुरी स्थिति है। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में भारी गिरावट आई है। प्राइस बैंड खुलने के बाद इसका जीएमपी 16.7 रुपये तक पहुंच गया था। यह इसका अब तक का उच्चतम स्तर था। मंगलवार को दोपहर 1 बजे इसका जीएमपी गिरकर मात्र 3 रुपये रह गया। ऐसे में इसके जीएमपी में 82 फीसदी की गिरावट आ गई है।

कहीं लेंसकार्ट जैसी स्थिति तो नहीं?

ग्रो आईपीओ कल यानी 12 नवंबर को लिस्ट होगा। इसकी तुलना कल यानी सोमवार को लिस्ट हुए लेंसकार्ट के आईपीओ से की जा रही है। लेंसकार्ट का जीएमपी शुरू में काफी जबरदस्त था, लेकिन लिस्टिंग वाले दिन यह अपने उच्चतम से 90 फीसदी गिर गया था। इसकी लिस्टिंग आईपीओ प्राइस के मुकाबले 3 फीसदी के नुकसान के साथ हुई थी। ग्रे मार्केट कुछ ऐसी ही स्थित ग्रो के साथ भी नजर आ रही है। निवेशकों में डर है कि कहीं इसकी भी लिस्टिंग लेंसकार्ट की तरह नुकसान के साथ न हो।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘हमें उम्मीद है कि Groww की लिस्टिंग 5 से 10% के मामूली बढ़त के साथ होगी। बाजार का माहौल सकारात्मक है, लेकिन लेंसकार्ट जैसी हालिया कमजोर लिस्टिंग के कारण ज्यादा उत्साह की उम्मीद नहीं है।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top