Markets

Hero MotoCorp CEO Step down: हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ का इस्तीफा, टॉप लेवल पर हुए और बड़े बदलाव

Hero MotoCorp CEO Step down: हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ का इस्तीफा, टॉप लेवल पर हुए और बड़े बदलाव

Last Updated on जनवरी 31, 2025 21:37, अपराह्न by Pawan

Hero MotoCorp CEO Step down: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद इसके बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी में उनका आखिरी वर्किंग डे 30 अप्रैल 2025 रहेगा। वह वर्ष 2017 में कंपनी से जुड़े थे। उनके स्थान पर कंपनी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशंस) विक्रम कासबेकर (Vikram Kasbekar) कार्यवाहक सीईओ बनेंगे। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर बीएसई पर 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 151.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Hero MotoCorp में टॉप लेवल पर हुए और बदलाव

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता अपने पद पर 30 अप्रैल 2025 तक बने रहेंगे। उनके बाद 1 मई से कंपनी के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशंस) विक्रम कासबेकर (Vikram Kasbekar) कार्यवाहक सीईओ बनेंगे। इसके अलावा कंपनी के चीफ प्रोक्यूरमेंट ऑफिसर राम कुप्पुस्वामी को 1 अप्रैल 2025 से चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (मैन्युफैक्चरिंग) की भी जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं नेशनल सेल्स हेड (इंडिया बिजनेस यूनिट) आशुतोष वर्मा 1 मई से चीफ बिजनेस ऑफिसर बनेंगे जबकि हेड एचआर (आरएंडडी) ज्योति सिंह को 1 फरवरी से डिप्टी चीफ एचआर ऑफिसर बनाया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top