Uncategorized

Hero MotoCorp Q3 Results: कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 5000% का अंतरिम डिविडेंड

Hero MotoCorp Q3 Results: कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 5000% का अंतरिम डिविडेंड

 

ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है. गाड़ियों की अधिक बिक्री के चलते कंपनी को यह मुनाफा हुआ. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,073 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 5 फीसदी बढ़कर 10,211 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी के लिए यह आंकड़ा 9,723 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.64 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.60 लाख इकाई थी.

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 100 रुपये प्रति शेयर यानी 5000 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी तय कर दी गई है. हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा, “इस तिमाही और वित्त वर्ष में हमारा प्रदर्शन हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं के सफल क्रियान्वयन को दर्शाता है.”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top