Uncategorized

Hero MotoCorp Shares: आने वाली है बड़ी रैली? कंपनी ने दिखाई बेस्ट परफॉर्मेंस, सालभर के लिए दिया 8,250% का Dividend

Hero MotoCorp Shares: आने वाली है बड़ी रैली? कंपनी ने दिखाई बेस्ट परफॉर्मेंस, सालभर के लिए दिया 8,250% का Dividend

 

Hero Motocorp Q4 Results: देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने इस वर्ष सबसे अधिक राजस्व और शुद्ध लाभ (PAT) की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने ₹65 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिससे वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल डिविडेंड ₹165 प्रति शेयर यानी 8,250% हो गया है.

कैसे रहे सालाना नतीजे?

हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹40,756 करोड़ का स्टैंडअलोन रेवेन्यू और ₹4,610 करोड़ का नेट प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया, जो कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक है. यह नतीजे बेहतर उत्पाद मिश्रण, लागत दक्षता और कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता के चलते आए हैं. EBITDA मार्जिन 14.4% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 40 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि है. यह मार्जिन में सुधार दर्शाता है और कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता को मजबूत बनाता है.

तिमाही आधार पर भी रही बढ़ोतरी

अगर तिमाही प्रदर्शन देखें तो कंपनी ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) में भी स्थिर वृद्धि दिखाई. राजस्व ₹9,939 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 4% की वृद्धि है. शुद्ध लाभ ₹1,081 करोड़ रहा, जो पिछली साल की समान तिमाही के ₹1,016 करोड़ से 6% अधिक है. कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस तिमाही में ₹9,970 करोड़ रहा, जिसमें 4% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, कंसोलिडेटेड PAT ₹1,169 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 24% की बढ़त है.

कंसोलिडेटेड सालाना आंकड़े देखें तो वित्त वर्ष 2025 में हीरो मोटोकॉर्प का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹40,923 करोड़ रहा, जिसमें सालाना आधार पर 8% की वृद्धि देखी गई. वहीं, कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ ₹4,376 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष से 17% अधिक है.

शानदार डिविडेंड देगी कंपनी

कंपनी ने निवेशकों को खुश करते हुए ₹65 प्रति शेयर यानी 3,250% का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले ₹100 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया गया था. इस प्रकार कुल डिविडेंड ₹165 प्रति शेयर रहा, यानी कुल डिविडेंड ₹165 प्रति शेयर यानी 8,250% हो गया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top