Markets

Hindustan Aeronautics Share: ऊपरी लेवल पर Buying की स्ट्रैटजी से हैं परेशान, तो जानिए अब कौन सी स्ट्रैटेजी कराएगी मुनाफा

Hindustan Aeronautics Share: ऊपरी लेवल पर Buying की स्ट्रैटजी से हैं परेशान, तो जानिए अब कौन सी स्ट्रैटेजी कराएगी मुनाफा

Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 17:47, अपराह्न by Pawan

Hindustan Aeronautics Share price:एविएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( Hindustan Aeronautics) का शेयर 12 दिसंबर को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 70 फीसदी की तेजी दिखाई है। ऐसे में क्या आप भी इस स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर पैसा लगाकर अटक गए है? और आपको भी समझ नहीं आ रहा कि अब आपको इस शेयर में क्या निवेश स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?

इसी कशमकश को दूर करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती का कहना है कि Hindustan Aeronautics का चार्ट स्ट्रक्चर काफी अच्छा बना हुआ है। भले ही किसी निवेशक ने ऊपरी स्तर पर इस स्टॉक में पोजिशन बनाई हो, लेकिन स्टॉक में मजबूती काफी है। स्टॉक में जब गिरावट आई थी उसके बाद इसमें पूरी सप्लाई ऑब्जर्व हुई है और लोअर लेवल पर इस स्टॉक में अच्छी डिमांड है।

आशीष बहेती ने आगे कहा कि स्टॉक में 4900 रुपये तक का स्तर दिख सकता है। जिसके चलते निवेशकों को इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी। हालांकि इस स्टॉक में 4600 रुपये के आसपास स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

गौरलतब हो कि जनवरी 2024 से अब तक इस स्टॉक ने 66.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि 1 हफ्ते में स्टॉक 2.01 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 महीने में इसमें 9.83 फीसदी की तेजी आई है। स्टॉक का ऑल टाइम हाई 5,674.75 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 311,685 करोड़ रुपये है। शेयर आज 4,650.00 रुपये के स्तर पर खुला था जबकि 4660.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बता दें कि कंपनी सैन्य और नागरिक बाजारों के लिए विमान, हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और संचार उपकरण विकसित, डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है। यह विमानों के लिए मरम्मत, रखरखाव और सहायता सेवाएँ भी प्रदान करती है। HAL विमान, हेलीकॉप्टर और एयरो इंजन, एयरोस्पेस उपकरण, उन्नत संचार और नेविगेशन उपकरण के लिए सहायक उपकरण प्रदान करता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top