Last Updated on दिसम्बर 29, 2025 16:47, अपराह्न by Khushi Verma
MCX पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी की कीमतों ने शुरुआती कारोबार में ₹2,54,174 प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था। हालांकि, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और भाव 8 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर ₹2,33,120 प्रति किलो तक आ गया।