Markets

HUL Share Price: बस दो दिन में 12% उछले शेयर, इस कारण आई तेजी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

HUL Share Price: बस दो दिन में 12% उछले शेयर, इस कारण आई तेजी, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Last Updated on अगस्त 3, 2025 9:39, पूर्वाह्न by

HUL Share Price: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में पिछले दो दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इन दो दिनों में इसके शेयरों का भाव लगभग 12 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। आज 1 अगस्त को कारोबार के दौरान कंपन के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई है। यह उछाल कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के नतीजों पर पॉजिटिव टिप्पणी की है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को 31 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपये रहा। टैक्स खर्चों में कमी और कई अहम कैटेगरी में वॉल्यूम आधारित बिक्री में इजाफे से कंपनी का अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

HUL का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 16,323 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम ग्रोथ 4 प्रतिशत और अंडरलाइंग सेल्स ग्रोथ 5 प्रतिशत रही। हालांकि, इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मामूली गिरावट देखी गई और यह 3,718 करोड़ रुपये रहा। जबकि मार्जिन घटकर 22.8 प्रतिशत पर आ गया।

HUL Shares: अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने HUL के शेयरों की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दिया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस भी पहले के 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया। यह इसके गुरुवार के बंद स्तर से लगभग 15 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दिखाता है।

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि कंपनी में एक टर्नअराउंड देखने को मिल रहा है जो मैक्रो फैक्टर्स और आंतरिक रणनीतियों के मेल से संभव हो रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही और वित्त वर्ष 2027 में कंपनी की ग्रोथ हाई-सिंगल डिजिट स्तर पर पहुंच सकती है।

JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर पर ‘Buy’ की रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 2,770 रुपये तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि HUL का प्रदर्शन उसके अनुमानों के मुताबिक रहा है और मैनेजमेंट की कमेंट्री भी पॉजिटिव है। वॉल्यूम रिकवरी का सिलसिला जारी रहेगा और ग्रॉस मार्जिन में भी सुधार देखने को मिलेगा। मैनेजमेंट का अनुमान है कि आने वाले समय में मार्जिन 22 से 23 प्रतिशत के बीच रह सकता है, जो कि इस तिमाही में ऊपरी सीमा के करीब रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी स्टॉक पर ‘Buy’ की सिफारिश की है और टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 19 प्रतिशत की संभावित तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अब वॉल्यूम ग्रोथ, नए प्रोडक्ट लॉन्च और वैल्यू प्रपोजिशन को नए सिरे से फोकस कर रही है, जिससे वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ को बल मिलेगा।

दोपहर 12.30 बजे के करीब, HUL के शेयर 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 2,562.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। दिन के कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 2,727.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top