Markets

HUL share price : FMCG दिग्गज HUL की नजर प्रीमियमाइजेशन पर, जानिए क्या है कंपनी का ग्रोथ प्लान

HUL growth plan : FMCG दिग्गज HUL की नजर प्रीमियमाइजेशन पर है। कंपनी ने अपने एनालिस्ट मीट के दौरान प्रीमियमाइजेशन के साथ ग्रोथ के नए अवसरों पर फोकस करने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि सभी कैटेगरी में 2-4 गुना ग्रोथ की क्षमता है। आइए कंपनी की एनालिस्ट मीट की बड़ी बातों पर डालते हैं एक नजर। आज की एनालिस्ट मीट में कंपनी ने कहा है कि उसकी सभी कैटेगिरी में 2-4 गुना ग्रोथ की क्षमता है। वहीं, कार्यकुशलता से लागत में 1 फीसदी कमी संभव है। कहां-कहां प्रीमियमाइजेशन संभव है? इस पर बात करते हुए कंपनी ने कहा है कि Surf Excel, Vim, Dove और Ponds में प्रीमियमाइजेशन संभव है।

ग्रोथ की 6 बड़ी संभावनाओं पर कंपनी का कहना है कि प्रीमियम फेस केयर, प्रीमियम हेयर केयर, बॉडी वॉश,होमकेयर, कॉन्डिमेंट्स , प्रेस्टीज एंड वेलबीइंग में भारी संभावनाएं हैं। डिजिटल और मीडिया खर्च पर जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि विज्ञापन में टीवी का हिस्सा 60 फीसदी से घटा कर 39 फीसदी हो गया है। रिटेलर्स के लिए शिखर ऐप लॉन्च किया गया है। इस पर कुल 14 लाख रिटेलर्स जुड़े हैं। वेन्यू में ‘शिखर’का हिस्सा 50 फीसदी है।

HUL ने अपने ग्रोथ का खास रोडमैप पर बात करते हुए कहा है कि WIMI 2.0 की लॉन्चिंग की गई है। WIMI मॉडल पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके

इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये 33.95 रुपए यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2496.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 2,507.50 रुपए और दिन का लो 2,455.10 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,795,164 शेयर और मार्केट कैप 586,493 करोड़ रुपए रहा। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 2.08 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 महीनें में इसमें 2.02 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी से अब तक ये शेयर 6.30 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 1.14 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, 3 साल में इसने 7.16 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top