Last Updated on दिसम्बर 14, 2025 8:35, पूर्वाह्न by Pawan
बाजार में यदि अच्छा आईपीओ आए तो निवेशक उस पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के आईपीओ को ही देख लीजिए। इसे निवेशकों खास कर संस्थागत निवेशकों से लगातार जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। तभी तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा इश्यू के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। यही नहीं इसका जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बढ़ता ही जा रहा है।
पहले दिन कितनी मिली बोली
इस आईपीओ को पहले दिन, कुल 7,581 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 5,490 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। मतलब कि आईपीओ पहले दिन ही 72 फीसदी भर गया। सबसे ज्यादा रिस्पांस तो QIB श्रेणी में, 1.97 गुना मिला। अन्य निवेशक श्रेणियों में भी तेजी देखी गई, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशक (NII) वर्ग में 0.37 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स श्रेणी में 0.21 गुना और आरक्षित श्रेणी में 0.44 गुना रिस्पांस मिला।
प्री-आईपीओ और एंकर इन्वेस्टर्स भी सक्रिय
इसे कंपनी की मजबूत स्थिति ही कहें क्योंकि इसे प्री-आईपीओ और एंकर बुक में प्रमुख वैश्विक और घरेलू निवेशकों की ओर से काफी रुचि दिखाई दी। आईपीओ से पहले, ICICI प्रूडेंशियल एएमसी ने 149 एंकर निवेशकों से 2,165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगभग 13.95 मिलियन इक्विटी शेयर आवंटित करके 3,021.8 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में जीआईसी, टेमासेक और लूनेट जैसे प्रमुख सॉवरेन वेल्थ फंड, फिडेलिटी, ब्लैक रॉक, नॉर्जेस बैंक, एबरडीन, वेलिंगटन, कैपिटल ग्रुप, जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट और एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट जैसे वैश्विक परिसंपत्ति प्रबंधक, साथ ही केदारा कैपिटल और क्रिसकैपिटल जैसे निजी इक्विटी निवेशक शामिल थे। इस दौरान घरेलू निवेशकों की भागीदारी भी उतनी ही मजबूत रही, जिसमें प्रेमजी इन्वेस्ट, एचसीएल फैमिली ऑफिस, प्रशांत जैन (3पीआईएम), मनीष चोखानी, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति और एमके वेंचर्स जैसे प्रमुख पारिवारिक कार्यालयों और अनुभवी निवेशकों का निवेश शामिल था। एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस और बजाज लाइफ सहित सभी प्रमुख घरेलू जीवन बीमा कंपनियों ने एंकर बुक में भाग लिया। इसके अतिरिक्त, 27 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 77 योजनाओं के माध्यम से निवेश किया, जिनमें शीर्ष 20 म्यूचुअल फंड हाउसों में से 19 ने भाग लिया। कंपनी ने आईपीओ से पहले लगभग 4,815 करोड़ का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी पूरा कर लिया था, जो इश्यू से पहले मजबूत मांग को दर्शाता है।
क्या है जीएमपी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का जीएमपी बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की सुबह करीब सात बजे ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 280 रुपये दिखाया जा रहा था। यदि इसके अपर प्राइस बैंड 2165 रुपये को इश्यू प्राइस मानें तो इस पर फिलहाल 12.93 फीसदी का प्रीमियम कोट किया जा रहा है। शुरू में इस पर प्रीमियम पांच फीसदी के आसपास चल रहा था।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
यह आईपीओ बीते शुक्रवार यानी 12 दिसंबर, 2025 को खुला है। इसमें निवेशक अगले मंगलवार यानी 16 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह इश्यू ₹10,602 करोड़ का है। निवेशक इसमें कम से कम 6 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके बाद इतने शेयरों के गुणक में ही बोली लगानी होगी।