Last Updated on दिसम्बर 11, 2025 22:11, अपराह्न by Pawan
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, ICICI Bank की सब्सिडियरी कंपनी आईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ( ICICI Prudential AMC )। यूं तो इसका आईपीओ कल खुल रहा है। लेकिन, इससे पहले 26 बड़े निवेशकों ने इस कंपनी के IPO में हिस्सेदारी खरीदी है। इस IPO का कुल मूल्य लगभग 10,602 करोड़ रुपये है।
आईपीओ से पहले इन्होंने बेचा अपना शेयर
कल IPO खुलने से पहले, यूके (UK) की कंपनी प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन (Prudential Corporation) में अपनी 4.5% हिस्सेदारी लगभग 4,900 करोड़ रुपये में बेची है। आईसीआईसीआई बैंक, जो इस AMC का सह-प्रमोटर है, के अलावा अन्य घरेलू और विदेशी निवेशकों ने भी लगभग 2,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश 2,165 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य पर किया गया है।
किन्होंने खरीदे हैं शेयर
इस IPO के खुलने से पहले कंपनी में अरबपति झुनझुनवाला परिवार, मधु केला, मनीष चोखानी और प्रशांत जैन जैसे जाने-माने निवेशकों ने पैसा लगाया है। इसके अन्य बड़े निवेशकों में अबू धाबी का बड़ा सॉवरेन फंड ‘Lunate’, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ जैसी घरेलू बीमा कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा प्रेमजी इन्वेस्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, 360 One द्वारा चलाए जा रहे फंड, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की एस्टेट, डीएसपी, एचसीएल कैपिटल जैसे निवेशक भी इस लिस्ट में हैं। बड़े विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) में व्हाइटओक, जंकोर, क्रिस कैपिटल मालाबार और थिंक इन्वेस्टमेंट्स जैसे नाम शामिल हैं।
निवेशकों के लिए बड़ा मौका
यह IPO निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है। 10,602 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू कल यानी 12 दिसंबर को खुल कर 16 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के एक शेयर का प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपये तय किया गया ह। यह पूर्ण रूप से ऑफर फोर सेल offer-for-sale है। इसके तहत कंपनी के 4.89 करोड़ शेयर (प्री-ऑफर पेड अप इक्विटी का 9.9 परसेंट) बेचे जाएंगे।
क्या है इसका जीएमपी
ग्रे मार्केट में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ जीएमपी अच्छा चल रहा है। गुरुवार की सुबह इसका जएमपी 126 रुपये का प्रीमियम कोट किया जा रहा था। यदि इसके प्राइस बैंड के अपर बैंड यानी 2165 रुपये को मूल्य माना जाए तो 5.82 फीसदी का जीएमपी है।