IPO

ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय; जानिए डिटेल

ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय; जानिए डिटेल

Last Updated on दिसम्बर 6, 2025 18:48, अपराह्न by Pawan

ICICI Prudential AMC IPO: भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक की सहायक कंपनी ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI AMC) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर है। हर शेयर की फेस वैल्यू ₹1 होगी। यह इश्यू 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन ₹1.07 लाख करोड़ होता है।

न्यूनतम लॉट 6 शेयर का

ICICI AMC ने बताया कि IPO के लिए न्यूनतम बिड लॉट 6 शेयर का होगा। इसके बाद बोलियां 6 के गुणक में लगाई जा सकेंगी। कंपनी का पहला पब्लिक ऑफर 16 दिसंबर को बंद होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 11 दिसंबर को खुलेगी।

रिफंड और निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयरों की क्रेडिटिंग 18 दिसंबर को होगी। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं।

IPO पूरी तरह OFS

यह IPO बिल्कुल OFS यानी ऑफर फॉर सेल है। इसमें प्रमोटर कंपनी ब्रिटेन की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। चूंकि इश्यू में कोई नए शेयर नहीं जारी हो रहे, इसलिए कंपनी को इस IPO से कोई पैसा नहीं मिलेगा। पूरा फंड बेचने वाले शेयरधारक को जाएगा।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न कैसा है

अभी ICICI बैंक के पास AMC में 51% हिस्सेदारी है और बाकी 49% प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स की है। 28 जून को बैंक ने बताया था कि बोर्ड ने AMC में अपनी हिस्सेदारी 2% और बढ़ाने की मंजूरी दी है।

बैंक ने कहा कि अगर कंपनी भविष्य में कर्मचारियों को स्टॉक के रूप में इनाम देगी, तो उसकी हिस्सेदारी थोड़ी कम हो सकती है। इसलिए वह पहले से 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद रहा है ताकि उसका बहुमत कंट्रोल बना रहे।

फरवरी में बैंक ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह AMC में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखेगा, भले ही प्रूडेंशियल अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचकर लिस्ट कराए।

लिस्ट होने वाली पांचवीं AMC

ICICI AMC देश में लिस्ट होने वाली पांचवीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी होगी। इससे पहले HDFC AMC, UTI AMC, आदित्य बिडला सन लाइफ AMC, श्रीराम AMC और निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC लिस्ट हो चुकी हैं। ICICI प्रूडेंशियल AMC 143 म्यूचुअल फंड स्कीम मैनेज करती है, जो घरेलू एसेट मैनेजरों में सबसे ज्यादा है

इसके साथ यह ICICI ग्रुप की पांचवीं ऐसी कंपनी भी होगी, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ, ICICI लोम्बार्ड और ICICI सिक्योरिटीज पहले ही स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top