Markets

Indegene ने बढ़ाया भारत में अपना दायरा, इस शहर में खोला नया सेंटर

Indegene ने बढ़ाया भारत में अपना दायरा, इस शहर में खोला नया सेंटर

Last Updated on सितम्बर 5, 2025 14:46, अपराह्न by Khushi Verma

डिजिटल-फर्स्ट लाइफ साइंसेज कमर्शियलाइजेशन कंपनी Indegene ने पुणे में एक नया सेंटर खोलकर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

शहर के उच्च कुशल टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और मेडिकल टैलेंट बेस का लाभ उठाकर, कंपनी अपने क्लाइंट्स को इनोवेशन में तेजी लाने, ग्लोबल ऑपरेशंस को बढ़ाने और दुनिया भर के मरीजों के लिए बेहतर हेल्थकेयर नतीजे देने की अपनी क्षमता को बढ़ा रही है।

Indegene, फार्मा, बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स का कमर्शियलाइजेशन करने में मदद करने के लिए डीप हेल्थकेयर एक्सपर्टीज को डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच के साथ जोड़ती है। इसके क्लाइंट बेस में दुनिया की टॉप 20 बायोफार्मा कंपनियां, कई उभरती बायोटेक फर्म और मेडिकल डिवाइस कंपनियां शामिल हैं। Indegene के पास दुनिया भर में लगभग 5,000 कर्मचारी, 9 ऑपरेशन हब और उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में 20 ऑफिस हैं।

Indegene Limited (BSE: 544172, NSE: INDGN) एक डिजिटल-फर्स्ट, लाइफ साइंसेज कमर्शियलाइजेशन कंपनी है। यह बायोफार्मास्युटिकल, उभरती बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों को प्रोडक्ट्स विकसित करने, उन्हें मार्केट में लाने और अधिक प्रभावी, कुशल और आधुनिक तरीके से लाइफ साइकिल के माध्यम से उनके प्रभाव को बढ़ाने में मदद करती है। Indegene हेल्थकेयर डोमेन एक्सपर्टीज, फिट-फॉर-पर्पस टेक्नोलॉजी और एक एजाइल ऑपरेटिंग मॉडल को एक साथ लाता है ताकि विविध प्रकार के सॉल्यूशन प्रदान किए जा सकें। इनका उद्देश्य, अन्य नतीजों के अलावा, मरीजों और फिजिशियन के लिए एक पर्सनलाइज्ड, स्केलेबल और ओमनीचैनल एक्सपीरियंस देना है। यही वह चीज है जो Indegene की टीम और उनके हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशंस को फ्यूचर-रेडी बनाने के उद्देश्य को चलाती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top