Markets

India-UK FTA : आज भारत और UK के बीच हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, इन कंपनियों और सेक्टरों को होगा फायदा

India-UK FTA : आज भारत और UK के बीच हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, इन कंपनियों और सेक्टरों को होगा फायदा

Last Updated on जुलाई 24, 2025 14:17, अपराह्न by Pawan

India-UK FTA : बाजार की नजर आज लंदन पर है, जहां आज भारत और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन हो सकते हैं। इसके लिए PM मोदी लंदन पहुंच चुके हैं। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से भारत की कई कंपनियों को फायदा हो सकता है। मोदी और ब्रिटेन के PM केर स्टार्मर FTA पर आज साइन करेंगे। इन करने के लिए मोदी लंदन पहुंच गए हैं। इस FTA से भारत को UK के बड़े बाजार में पहुंच मिलेगी। भारत UK से आने वाले 90 फीसदी प्रोडक्ट्स से टैरिफ हटाएगा। करीब 99 फीसदी प्रोडक्ट्स को फ्री ड्यूटी एक्सेस मिलेगा। UK की अर्थव्यवस्था को 2040 तक 6.5 अरब डॉलर का बूस्ट मिलेगा।

FTA से लिकर सेक्टर को फायदा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत और UK FTA से लिकर सेक्टर को फायदा होगा। स्कॉच व्हिस्की और जिन से इंपोर्ट ड्यूटी तुरंत 150 फीसदी से घटकर 75 फीसदी होगी। अगले 10 साल में स्कॉच व्हिस्की और जिन पर ड्यूटी घटकर 40 फीसदी हो जाएगी। ड्यूटी घटना UK के लिए फायदेमंद होगा। FTA डील से यूनाइटेड स्पिरिट्स को फायदा होगा।

FTA से ऑटो सेक्टर को फायदा

UK में बनी कार से ड्यूटी 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी होगी। ड्यूटी घटना UK के लिए फायदेमंद होगा। भारतीय कंपनियों TATA MOTORS, SAMVARDHAN MOTHERSON, SONA BLW और BHARAT FORGE को भी इससे फायदा होगा।

FTA से टेक्सटाइल्स को फायदा

FTA से टेक्सटाइल्स सेक्टर को भी फायदा होगा। टेक्सटाइल्स पर लगने वाला 12 फीसदी टैरिफ खत्म होगा। भारतीय कंपनियों को UK में ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा। KPR MILLS, GOKULDAS EXPORTS, WELSPUN LIVING और ARVIND जैसी कंपनियां फायदे में रहेंगी।

इंजीनियरिंग सेक्टर को फायदा होगा

भारत और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से इंजीनियरिंग सेक्टर को भी फायदा होगा। इससे भारतीय कंपनियों पर लगने वाला 18 फीसदी टैरिफ खत्म होगा। 5 साल में एक्सपोर्ट दोगुना करके 7.5 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है। इस करार से Bosch,ABB, thermax, cummins और L&T जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा।

IT और प्रोफेशनल सर्विसेज को फायदा

भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले इस करार से IT और प्रोफेशनल सर्विसेज को भी फायदा होगा। 5 साल में 60,000 नए सर्विस सेक्टर जॉब खुलेंगे। इसका फायदा TCS, COFORGE, WIPRO, TECH MAH और HCLTECH जैसी कंपनियों को मिलेगा।

FTA से फार्मा सेक्टर को फायदा

इस करार के चलते रेगुलेटरी नियम आसान होंगे,फार्मा कंपनियों को सीधे एक्सेस मिलेगा। SUN PHARMA, DR REDDY, CIPLA, LUPIN जैसी कपनियां फायदे में रहेंगी।

FTA से जेम्स-ज्वेलरी और लेदर सेक्टर को भी फायदा होगा। इन कंपनियों के UK के बाजारों में फ्री एक्सेस मिलेगा। इन पर लगने वाली 4-16 फीसदी ड्यूटी खत्म होने से TITAN, BATA और RELAXO जैसी कंपनियों को फायदा होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top